Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 September 2016

उरी आतंकी हमला पर प्रधानमंत्री की बैठक

उरी आतंकी हमला प्रधानमंत्री बैठक

नई दिल्ली: उरी में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. उच्चस्तरीय बैठक में तय हुआ कि पाकिस्तान को हर सूरत में इस हमले का जवाब देने के लिए पीएम ने मंजूरी दी. इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ अपनाए जाने वाले तमाम विकल्पों पर विचार किया गया. सेना को भी जवाब देने का अपना तरीक़ा और वक़्त ख़ुद चुनने की आजादी दी गई.

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ विचार विमर्श हुआ. बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालात की जानकारी दी. गृहमंत्री के नेतृत्व बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत रक्षा, सेना, और अर्धसेना बलों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए जिन्होंने राजनाथ सिंह को सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया.

सैन्य अभियान के महानिदेशक(डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कब और कहां होगी, इसका फैसला हम करेंगे.

गौरतलब है की उरी आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हुए है. सेना की जवाबी कार्रवाई में चार चरमपंथियों की भी मौत हो गई थी. उरी हमले को लेकर ऐसे सुबूत मिले हैं, जिनसे हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का हाथ होने की बात साफ़ तौर प्रमाणित होती है. जम्मू-कश्मीर में बीते 26 सालों के दौरान सेना के बेस पर हुआ यह सबसे बड़ा आतंकी हमला था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus