Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

4 January 2017

धोनी का कप्तानी पद से इस्तीफ़ा

धोनी कप्तानी से इस्तीफ़ा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सफलतम कप्तानों में शुमार और मौजूदा सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को कप्तानी पद से इस्तीफा दिया. हालाँकि धोनी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वन-डे और टी20 सीरीज के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में टीम की कमान नहीं संभालेंगे. हालांकि एक खिलाड़ी के रूप में हम उन्हें अब भी मैदान पर धमाल मचाते देख पाएंगे. धोनी को पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी 2007 में दी गई थी.

इससे पहले धोनी ने साल 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के अंतिम टेस्ट से पहले ही टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया था.

एमएस धोनी(MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नई ऊंचाइयां दीं. एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम में अपने 13 साल के करियर के दौरान एक बेहतरीन कप्तान के तौर पर उभरें. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवरों के विश्व कप में जीत हासिल कर इतिहास रचा था. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2011 में 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. कैप्टन कूल की कप्तानी में भारत ने 2007 आईसीसी वर्ल्ड 20-20, 2007-08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, 2007-2008 में सीबी सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे अहम मुकाबले जीते है.

महेंद्र​ सिंह धोनी ने टीम इंडिया में अपने करियर की शुरुआत साल 2003-04 में इंडिया 'ए' टीम में चुने जाने से हुई थी. उन्हें जिम्बावे और केन्या टूर के चुना गया था. यहां मैच में धोनी ने सात कैच और 4 स्टमप्स के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

धोनी के बाद टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को एकदिवसीय और टी-20 की कमान मिलना लगभग तय है. विराट कोहली अपने खेल प्रदर्शन से लगातार चमक रहे हैं. उन्होंने पिछले 16 महीने में भारतीय टेस्ट टीम की अगुआई करते हुए श्रीलंका(2-1), दक्षिण अफ्रीका(3-0), वेस्ट इंडीज(2-0), न्यूजीलैड (3-0) और इंग्लैंड (4-0) के खिलाफ सीरीज जीती. इस दौरान 19 टेस्ट मैच में विराट ने 1600 से अधिक रन बनाए. धोनी की कप्तानी में खेलते हुए वनडे मैचों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले 15 वनडे में उन्होंने 75 की औसत से 948 रन जुटाए.

धोनी ने अपने टेस्ट करियर 90 टैस्ट मैच खेले, इनमें उन्होंने 144 पारियां खेल और 4876 रन, 224 उच्चतम स्कोर, औसत 38.09, स्ट्राइक रेट 59.11, 6 शतक, 33 अर्द्धशतक शामिल है. भारत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम पर ही है.

धोनी ने 73 टी20 मैच में 63 पारियां खेलीं और 1112 रन बनाए. 48(नाबाद) उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 35.87, स्ट्राइक रेट 122.33 है. 72 टी-20 मैचों में टीम की कमान संभाली और 41 जीत टीम को दिलाई और 28 हारों का सामना किया.

धोनी ने 199 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें से भारत ने 110 मैच जीते और 74 हारे हैं. कप्तान के रूप में 199 मैच खेलते हुए धोनी ने करीब 54 के औसत से 6,633 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं. अपने वनडे कॅरियर में 283 मैच, 246 पारी, 9110 रन, उच्चतम स्कोर 183 नाबाद, बल्लेबाजी औसत 50.89, स्ट्राइक रेट 88.80, 9 शतक और 61 अर्द्धशतक शामिल है.

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने एक बयान में कहा है, 'सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई की तरफ से मैं महेंद्र सिंह धोनी का भारतीय क्रिकेट को दिए उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. उनकी कप्तानी में भारत ने क्रिकेट में नई ऊंचाईयों को छुआ'.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus