Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

9 June 2017

पुरुषेंद्र कौरव राज्य के नए महाधिवक्ता नियुक्त

पुरुषेंद्र कौरव बने महाधिवक्ता

जबलपुर: हाईकोर्ट में महाधिवक्ता पद के नाम के लिए कयासों का दौर खत्म हुआ. मंगलवार शाम को एड. पुरुषेन्द्र कौरव एमपी हाईकोर्ट के 15वे महाधिवक्ता घोषित किए गए. उन्हें प्रदेश सरकार ने महाधिवक्ता के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है. विधि विभाग ने कौरव के नियुक्ति आदेश जारी किए है. कौरव पिछले करीब पांच साल से अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद संभाल रहे थे.

उल्लेखनीय है कि एड. रवीशचंद्र अग्रवाल ने शनिवार को अपरिहार्य कारणों से महाधिवक्ता पद से त्यागपत्र दे दिया है. इसके बाद उच्च न्यायालय में कशमकश की स्थिति बन गई थी.

श्री कौरव का नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा के डोंगरगांव में 1976 को जन्म हुआ था. कौरव की प्राथमिक शिक्षा गाडरवारा में हुई. उन्होंने सन् 2001 में एन. ई. एस. कॉलेज से एलएलबी की. इसके बाद एड. वीरेन्द्र सिंह चौधरी के साथ जबलपुर में वकालत की प्रेक्टिस शुरू की. उन्होंने साल 2006 में पेशे का स्वतंत्र रूप से अपनाया. सन् 2009 में उपमहाधिवक्ता और 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता बने.

श्री कौरव शुरू से ही एवीवीपी से जुड़े रहे हैं. कौरव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है. एड. कौरव ने अतिरिक्त महाधिवक्ता रहते हुए राज्य सरकार का व्यापमं और डीमेट मामलों में पूरी प्रबलता से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखा. उन्हें एमपी हाईकोर्ट में 5 हजार से अधिक और सुप्रीम कोर्ट में 500 से अधिक मामलों की पैरवी करने का अनुभव है. उन्होंने दीवानी, फौजदारी, संवैधानिक, सेवा संबंधी सभी तरह के मामलों की पैरवी की है.

श्री कौरव ने प्रतिबद्धता जाहिर की है कि वे पद की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. महाधिवक्ता बनने पर उनके साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सीएम शिवराज का आभार भी जताया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus