Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 June 2017

सतना आयुक्त रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार

सतना आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार

सतना: नगर निगम आयुक्त सुरेंद्र कथूरिया को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए. रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए जाने के बाद उन्हें निलंबित किया गया और पुलिस रिमांड में भेजा गया है. लोकायुक्त ने सोमवार दोपहर उन्हें घर से रिश्वत की पहली किश्त 22 लाख रु की राशी लेते गिरफ्तार किया. आयुक्त अपने सरकारी आवास में ही शाकुंतलम् नर्सिंग होम संचालक डॉ. राजकुमार अग्रवाल से 12 लाख रुपए नकद और 333 ग्राम सोना(करीब 10 लाख रुपए मूल्य) की घूस ले रहे थे.

मंगलवार को कमिश्नर बंगले की सर्चिंग के दौरान नकद राशी, संपत्ति के दस्तावेज़, एफडीआर, ज्वैलरी बरामद हुई है. ईद की छुट्टी की वजह से कमिश्नर ने घूस की रकम लेकर नर्सिंग होम के संचालक को घर पर बुलाया था. डॉ. राजकुमार से निगम कमिश्नर ने भवन न गिराने के लिए रिश्वत मांगी थी इसकी शिकायत उन्होंने एसपी लोकायुक्त से कर दी थी.

आयुक्त ने डॉ. अग्रवाल से उनके सतना सिटी हॉस्पिटल का तीसरी मंजील का अवैध हिस्सा न तोड़ने के एवज में 50 लाख की रिश्वत मांगी थी. इस मांग में सोने के बिस्किट भी शामिल थे. आयुक्त ने बिल्डिंग निर्माण में खर्च हुए 5 करोड़ के हिसाब से 10 प्रतिशत राशि 50 लाख रुपए मांगे थे. शाकुंतलम नर्सिंग होम के संचालक डॉ. राजकुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल ने पुराने आरटीओ के पास सतना सिटी हॉस्पिटल नाम से नया हॉस्पिटल बनाया है. जगह कम पड़ने पर नगर निगम से स्वीकृत नक्शे से अलग पास की अपनी रहवासी जमीन पर तीन मंजिला बिल्डिंग बना ली थी. नगर निगम द्वारा इसके लिए दो मंजिला इमारत बनाने का नक्शा स्वीकृत किया था लेकिन यहाँ तीन मंजिला इमारत बना दी गई थी. इस मामले में निगम ने उन्हें नोटिस भेजा था.

कथूरिया इंदौर में अपर आयुक्त के पद पर काम कर चुके हैं. उन्हें उज्जैन सिंहस्थ में अच्छे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित भी किया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus