Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

7 October 2017

फीफा कप का आगाज भारत की अमेरिका से 0-3 से हार

फीफा भारत हार 0-3

नई दिल्ली: भारतीय खेल के लिए शुक्रवार का दिन एतेहासिक रहा. फीफा U-17 वर्ल्ड कप का आगाज हुआ. पहली बार भारत में किसी फीफा टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजाया गया. फीफा अध्यक्ष जियानी इंफेंटीनो के नहीं आने के कारण भारत ओपनिंग सेरेमनी के साथ टूर्नामेंट का आगाज नहीं हो पाया.

इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे. प्रधानमंत्री ने पूर्व भारतीय दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों को सॉल देकर सम्मानित किया. इसमें भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी रहे पीके बनर्जी, बाइचिंग भूटिया और सुनील क्षेत्री का सम्मान किया. प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका टीमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की.

वर्ल्ड कप में भारत और अमेरिका के बीच पहला मैच खेला गया. भारतीय टीम को इसमें हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने भारत को 3-0 से दी मात. अमेरिका ने पहले हाफ में एक गोल किया, जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागे. भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. लेकिन भारतीय फुटबाल टीम के प्रेरणादायी प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया.

फीफा की ओर से हिंदी में ट्विटर अकाउंट बनाया गया है.

गौरतलब है कि आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब हम क्रिकेट के बाद फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका इसलिए मिल रहा है क्योंकि वह मेजबान है.

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम को पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दी.

फुटबाल की दुनिया का महामुकाबला फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 23 दिनों तक 6 शहरों में होना है. दिल्ली, नवी मुंबई, कोच्चि, गोवा, गुवाहटी, कोलकाता को इस महामुकाबले की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है.

ग्रुप A: भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना
ग्रुप B: पराग्वे, माली, न्यूजीलैंड और तुर्की
ग्रुप C: ईरान, गिनी, जर्मनी और कोस्टा रिका
ग्रुप D: नॉर्थ कोरिया, नाइजर, ब्राजील और स्पेन
ग्रुप E: होंडुरास, जापान, न्यू कैलिडोनिया और फ्रांस
ग्रुप F: इराक, मेक्सिको, चिली और इंग्लैंड

भारत की 21 सदस्यीय टीम में अमरजीत सिंह कियाम(कप्तान), धीरज सिंह, बोरिस सिंह थांगजाम, सुरेश सिंह वांगजाम, कुमनथेम मीतेई, जैकसन सिंह, मोहम्मद शाहजहां, नोंगदंबा नाओरेम, प्रभुशकन सिंह गिल, सनी धालीवाल, अनवर अली, जितेंद्र सिंह, अभिजीत सरकार, रहीम अली, संजीव स्टालिन, हेंड्री एंटोनी, नमित संदीप देशपांडे, अनिकेत अनिल जाधव, कोमल थटाल, लालेंगमाविया, राहुल केनोली प्रवीण.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus