Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 October 2017

भारतीय वायुसेना ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किया अभ्यास

उन्नाव(उप्र): भारतीय वायु सेना के विमानों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को टचडाउन अभ्यास किया. सेना के अत्याधुनिक मालवाहक विमान C-130J सुपर हर्क्युलिस को एक्सप्रेस वे सड़क पर उतारा गया. हर्क्युलिस के साथ वायुसेना के गरुड़ कमांडो भी एक्सप्रेस वे पर उतरे. इसके बाद इस 3.5 किमी लंबी एयर स्ट्रिप पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों के उतरने का सिलसिला चलता रहा.

सबसे पहले वायुसेना का लंबी दूरी तक बम गिराने में सक्षम विमान जगुआर टचडाउन के लिए आया. उन्नाव की बांगरमऊ स्थित एयर स्ट्रिप के दोनों तरफ मौजूद हजारों लोगों ने तालियों के साथ जगुआर का स्वागत किया. इसके बाद करगिल युद्ध के दौरान दुश्मन के बंकर को तबाह करने वाले विमान मिराज-2000 फाइटर प्लेन आए और एयर स्ट्रिप को छूकर निकल गए. मिराज की गर्जना से आकाश गूँज गया. अभ्यास के अगले चरण में रूस निर्मित सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान एयर स्ट्रिप पर आए और छूकर वापस आकाश में चले गए.

वायुसेना ने यह अभ्यास कार्यक्रम आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए किया. यानी भविष्य में अगर किसी देश से भारत की जंग होती है, तो इमरजेंसी में एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों को उतारा या उड़ाया जा सकता है.

इसकी शुरुआत मालवाहक विमान C-130J सुपर हर्क्युलिस से हुई. यह विशालकाय विमान इस पूरे अभ्यास का मुख्य आकर्षण भी है. वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास अमेरिका निर्मित 6 C-130J सुपर हर्क्युलिस मालवाहक विमान हैं. यह विमान हवा में ईंधन भरने और लोडर का भी काम करता है. यह विमान अपने आप में बेहद खास है. इसमें आग बुझाने पानी भरा जा सकता है. विमान में तोपें, गोला बारूद, बम, सैनिकों के लिए साजो-सामान आदि ले जाया जा सकता है.

इस अभ्यास में 17 एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया. जिसमें लड़ाकू और परिवहन विमान शामिल है.

वायुसेना के अभ्यास को देखने के लिए आने वाले अतिथियों व वायुसेना अधिकारियों के बैठने के लिए यूपीडा ने एक्सप्रेस-वे के निकट ही शिविर बनाए हैं. अभ्यास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्रधिकारी, उप निरीक्षक व निरीक्षक, दरोगा, सिपाही लगाए गए हैं. इससे पहले वायुसेना अफसरों संग डीएम व एसपी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

वायुसेना के अभ्यास के लिए हिंडन(गाजियाबाद) से मालवाहक, गोरखपुर से जगुआर, ग्वालियर से मिराज और बरेली एयरफोर्स स्टेशन से सुखोई ने उडान भरी.

पिछले साल इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर आठ लड़ाकू जेट विमान इस पर उतरे थे और उड़ान भरी थी. वायुसेना के एयर मार्शल एसबी टूरी की अगुवाई में वायु सेना के सैनिकों का अभ्यास चल रहा है. वायुसेना पीआरओ गार्गी मलिक का कहना है कि वायुसेना के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus