Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

4 April 2018

कामनवेल्थ गेम का आगाज, भारत ने जीता रजत पदक

कामनवेल्थ गेम आगाज सिंधु

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के क्ववींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में बुधवार को 21वे कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का रंगारंग आगाज हुआ. समारोह में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. ओपनिंग सेरेमनी का अभी तक के सर्वश्रेष्ठ उदघाटन समारोह का दावा किया जा रहा है. विभिन्‍न द्वीपों और क्षेत्रों का लंबा सफर तय करने के बाद क्‍वींस बैटन जैसे ही स्‍टेडियम में पहुंचा, तो उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्‍वनि के साथ उसका स्‍वागत किया. ये खेल 15 अप्रैल तक चलेंगे.

कामनवेल्थ गेम भारत सिल्वर

भारतीय वेटलिफ्टर गुरुराजा ने खेल के पहले दिन ही सिल्वर मैडल जीतकर देश का मान बढ़ाया. गुरुराजा ने कुल 249 किलोग्राम उठाकर ये मेडल जीता.

गोल्ड कोस्ट में 12 स्टेडियम बनाये गए है इनमे पैरा गेम्स समेत 19 खेल होंगे. गेम्स विलेज 29 हेक्टेयर में बना है. इसमें 18 नई बिल्डिंग बनाई गई हैं, जिनमें 1,170 अपार्टमेंट और 82 टाउनहाउस हैं. रोजाना 18 हजार डिश बनेंगी, 8,00,000 फलों का इंतजाम, रोजाना 18,000 व्यंजन परोसे, 1,21,000 केले बांटे जाएंगे, गेम्स विलेज में हरियाली के लिए 136,420 पौधे लगाए गए. इन खेलों में 71 कॉमनवेल्थ देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 19 खेलों के तहत 275 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. सभी देशो के कुल 6,600 एथलीट्स और टीम अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में हुआ था.

2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा खर्च हुआ था. तैयारियों के दौरान कई भ्रष्टाचार के मामले और घोटाले हुए थे. यानी इस बार के मुकाबले करीब 40 फीसदी अधिक ज्यादा खर्च हुआ था. 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 38 गोल्ड समेत 101 पदक जीते थे.

भारतीय दल को जमकर तालियां मिली. बैटमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने 'परेड ऑफ दे नेशन' में भारतीय दल की ध्वजवाहक की भूमिका निभाई. भारत का 218 सदस्यीय दल जिनमें 115 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. ये दल 15 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेगा. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत क्वींस बैटन रिले से होती है. बैटन रिले की यात्रा लंदन के बकिंघम पैलेस से शुरू होती है. क्वीन एलिजाबेथ बैटन को पहले रिले धावक को सौंपती हैं. इसमें उनका संदेश भी होता है. कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में आखिरी धावक बैटन को क्वीन या उसके प्रतिनिधि को सौंपता है. वह प्रतिनिधि क्वीन के संदेश को पढ़कर गेम्स की आधिकारिक शुरुआत करता है.

कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर प्रिंस ऑफ वेल्स सहित कॉमनवेल्थ खेलों के चेयरमैन स्कॉटलैंड के लुईस मार्टिन के अलावा गोल्‍ड कोस्‍ट कॉमनवेल्‍थ आयोजन समिति के पीटर बैटी और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्‍कम टर्नबुल भी इस अवसर पर मौजूद थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus