Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 April 2018

जी मैंन 2018 का रिजल्ट घोषित भोगी सूरज कृष्णा रहे टॉपर

जी मैंन विजयवाड़ा कृष्णा टॉपर

हैदराबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) मेन 2018 का रिजल्ट आज सोमवार शाम जारी किया. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले भोगी सूरज कृष्णा ने जेईई मेन 2018 में टॉप किया. दूसरे स्थान पर भी हैदराबाद के ही के वी आर हेमंत कुमार रहे. इसमें सफल हुए अभ्यर्थी 20 मई को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण करा सकेंगे. इसके लिए दो मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है.

देश भर के एनआईटी, ट्रिपलआईटी व सीएफटीआई और राज्यों के इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक/बीई/बीआर्क कोर्सेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाती है. इसके अलावा देश के शीर्ष आईआईटी संस्थानों में दाखिला जेईई एडवांस के आधार पर मिलता है. जेईई मेन के बाद ही जेईई एडवांस की पात्रता मिलती है. जेईई एडवांस एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जो कि देश की 23 आईआईटी में एडमिशन के लिए लिया जाता है.

सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में 8 अप्रैल और ऑनलाइन मोड में 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को किया था. 11,35,084 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 2,31,024 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है. इस परीक्षा में 646814 पुरुष, 266745 महिला और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जनरल कैटेगरी से 111275 अभ्‍यर्थी, ओबीसी से 65313 अभ्‍यर्थी, एससी से 34425 अभ्‍यर्थी, एसटी से 17256 अभ्‍यर्थी व दिव्‍यांग कोटे से 12755 अभ्‍यर्थी उर्तीण हुए हैं. गौरतलब है कि जेईई मेन के लिए इस बार 14 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें करीब 12.43 लाख छात्र ऑफलाइन माध्यम से होने वाली परीक्षा में पंजीकृत थे तो वहीं 2.16 लाख छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे. यह परीक्षा भारत के बाहर भी कई शहरों में करवाई गई थी.

आईईटी जेईई एडवांस रिजल्ट 2017 में चंडीगढ़ के सर्वेश महतानी ने टॉप किया था, जबकि पुणे के अक्षत चुग दूसरे नंबर पर रहे और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus