Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 August 2018

भारत में पहली बार बायो फ्यूल से उड़ा हवाई जहाज

भारत पहला बायो फ्यूल विमान

देहरादून: जैट्रोफा(रतनजोत) के बीजों से बनाए गए ईंधन से सोमवार को देश में पहली बार हवाई जहाज उड़ाया गया. स्पाइस जेट कंपनी ने जैट्रोफा से बने ईंधन से देहरादून से दिल्ली तक क्यू-400 हवाई जहाज को उड़ाया. इस कारनामे के साथ विकासशील देशों में भारत पहला देश बन गया है, जिसने बायो फ्यूल से हवाई जहाज उड़ाया. देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने विमान को रवाना किया. जबकि दिल्ली में आइजीआइ के टर्मिनल 2 पर केंद्रीय मंत्रियों सुरेश प्रभु, नितिन गडकरी, धमेंद्र प्रधान, डा. हर्षवर्द्धन और जयंत सिन्हा ने इसकी अगवानी की. देहरादून से दिल्ली की यह उड़ान करीब 25 मिनट की थी. क्यू400 विमान में 78 सीटें हैं इसमें 20 लोग सवार थे.

जटरोफा फसल से बने इस फ्यूल सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून उत्तराखंड ने डेवलप किया है. मध्य प्रदेश के श्योपुर में भी जैट्रोफा से ईंधन बनाने बायोफ्यूल के लिए 10 साल पहले हजारों जैट्रोफा के पौधे रोपे गए, लेकिन अभी इनसे एक बूंद ईंधन भी नहीं बन पाया.

गौरतलब है कि अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ देशो में कमर्शियल विमान पहले से जैव ईंधन से उड़ान भर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में ही दुनिया की पहली बायोफ्यूल फ्लाइट ने लॉस एंजेलिस से मेलबर्न के लिए उड़ान भरी थी.

स्पाइसजेट ने इस उड़ान के लिए इस्तेमाल ईंधन में 75 प्रतिशत एविएशन टर्बाइन फ्यूल(एटीएफ) और 25 प्रतिशत बायोफ्यूल का मिश्रण किया था था. एटीएफ की तुलना में बायोफ्यूल इस्तेमाल करने से कॉर्बन उत्सर्जन घटता है और साथ ही ईंधन दक्षता भी बढ़ती है. यात्री किराये में भी कमी आएगी.

बायो ईधन से देश की तेल पर निर्भरता कम होंगी. पीएम मोदी ने भी हाल मे 'नैशनल पॉलिसी फॉर बायोफ्यूल 2018' जारी की थी. इसके लिए आगामी 4 सालों में एथेनॉल के प्रॉडक्शन को 3 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus