Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 July 2018

अंतर्राष्ट्रीय टी20 फिंच ने खेली रिकॉर्ड 172 रन की पारी

टी20 फिंच 172 रन रिकॉर्ड

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान एरॉन फिंच ने अपना ही रेकॉर्ड तोडा, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल की सबसे बड़ी धुआधार पारी खेली. यह उनके करियर का 39वां टी20 इंटरनैशनल मैच था. फिंच ने 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्के की मदद से 172 रनों की शानदार पारी खेली. इस टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान की टीम है. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बालिंग का फैसला किया. हरारे क्रिकेट क्लब में खेला गया मुकाबला.

फिंच की शानदार पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 229/2 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 129/9 रन ही बना सकी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 100 रनों से जीता. वे ब्लेसिंग मुजाराबानी की बॉल पर हिटविकेट आउट हुए.

कप्तान फिंच ने अपना ही 5 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले उन्होंने साउथैम्पटन के रोज बॉल मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 63 गेंदों में 156 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. यह उनके करियर की दूसरी टी20 इंटरनैशनल सेंचुरी रही. वे क्रिस गेल के ओवरऑल टी-20 के वर्ल्ड रेकॉर्ड नाबाद 175 रनों से सिर्फ 3 रन दूर रह गए.

टी-20 इंटरनेशनल सबसे बड़ी पारी

  1. 172 एरॉन फिंच vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2018
  2. 156 एरॉन फिंच vs इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2013
  3. 145*ग्लेन मैक्सेवल vs श्रीलंका, पल्लेकेल, 2016
  4. 125*इविन लुइस vs भारत, किंग्सटन, 2017
  5. 124*शेन वॉटसन vs भारत, सिडनी, 2016

सभी टी-20 में सबसे बड़ी पारी

  1. 175* रन- क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
  2. 172 रन- एरॉन फिंच vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2018
  3. 162* रन- हेमिल्टन मसाकाद्जा vs ईगल्स, बुलावायो, 2016
  4. 161 रन- एडम लिथ vs नॉर्देंट्स, लीड्स, 2017

टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार 200 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई. फिंच और डार्सी शॉर्ट ने मिलकर 223 रन की ओपनिंग साझेदारी की. शॉर्ट और फिंच ने मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के 2016 में बनाए गए 171 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus