Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 May 2018

बीजेपी येदूरप्पा इस्तीफ़ा, स्वामी होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री

स्वामी कर्नाटक मुख्यमंत्री शपथ

बेंगलुरू: कर्नाटक में शनिवार को बहुमत परीक्षण के पहले ही बीजेपी दल के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भावुक भाषण देकर अपने पद से इस्तीफा दिया. येदियुरप्पा राष्ट्रगान से पहले ही सदन से निकल गए. उन्होंने कर्नाटक के 25वे मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ली थी. वे महज 55 घंटे ही रह सके राज्य के मुख्यमंत्री. अब कांग्रेस-जेडीएस की और से चुने गए नेता एचडी कुमारस्वामी को राज्यपाल बजुभाई वाला ने सरकार गठन करने का न्यौता दिया. स्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तीन दिनों से कर्नाटक का सियासी मुद्दा देश भर में छाया था. परीक्षण के पहले ही अचानक कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटील गायब होने से सनसनी फ़ैल गयी थी.

येद्दुरप्पा मुख्यमंत्री शपथ कर्नाटक

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस-जेडीएस की अपील पर येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने का समय 15 दिन से घटाकर 24 घंटे कर दिया था. और आज शनिवार शाम तक उन्हें बहुमत साबित करना था लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और इस्तीफ़ा दे दिया. 15 दिन का समय राज्यपाल वजुभाई वाला की और से दिया गया था.

कर्नाटक के सियासी वबाल पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम देश में भाजपा और आरएसएस को रोकेंगे. पीएम मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि वह भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैं. गुलाम नबी आजाद ने कहा बीजेपी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया. लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus