Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 November 2018

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में 4 रनों से दी शिकस्त

भारत ऑस्ट्रेलिया से टी-20 हारा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 मैच में 4 रन से हराया. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 158 रन बनाए थे, वहीं भारत 169 रन बनाने के बाद भी 4 रन से मैच हार गया. डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को विजयी घोषित किया गया. इस नियम के अनुसार भारत को 17 ओवर में 174 रन का लक्ष्य दिया हालांकि टीम इंडिया इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और उसे 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रन बनाकर भी ब्रिस्बेन टी-20 मैच में हार गया.

ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी कर रहा था तो 16.1 ओवर बाद बारिश आ गई, जिसकी वजह से काफी देर तक खेल रोकना पड़ा. बारिश के खलल की वजह से मैच के ओवर घटाने पड़े और मैच 17 ओवर का कर दिया गया. बारिश रूकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने केवल 5 गेंद खेली और 17 ओवर बाद वह 3 विकेट के नुकसान 158 रन बना पाया.

प्लेइंग इलेवन:
भारत: 1. रोहित शर्मा, 2. शिखर धवन, 3. विराट कोहली(कप्तान), 4. केएल राहुल, 5. ऋषभ पंत(विकेटकीपर), 6. दिनेश कार्तिक, 7. क्रुणाल पंड्या, 8. भुवनेश्वर कुमार, 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह, 11. खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया: 1. डार्सी शॉर्ट, 2. एरॉन फिंच(कप्तान), 3. क्रिस लिन, 4. ग्लेन मैक्सवेल, 5. मार्कस स्टोइनिस, 6. बेन मैकडरर्मॉट, 7. एलेक्स केरी(विकेटकीपर), 8. एंड्रयू टाई, 9. एडम जांपा, 10. जेसन बेहरेनडोर्फ, 11. बिली स्टेनलेक.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus