Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 August 2019

प्रणव मुखर्जी, भूपेन हजारिका, नानाजी देशमुख को भारत रत्न

भारत रत्न मुखर्जी-हजारिका-देशमुख

नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को गुरूवार को भारत रत्न से सम्‍मानित किया गया. नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मरणोपरांत यह सम्‍मान दिया गया. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया. नानाजी का सम्मान उनके करीबी रिश्तेदार विरेंद्रजीत सिंह ने लिया, वही हजारिका का सम्मान उनके बेटे तेज हजारिका ने लिया. राष्ट्रपति भवन के भव्य दरबार हॉल में समारोह का आयोजन किया गया.

कोविंद भारत रत्न मुखर्जी-हजारिका-देशमुख को

स्वर्गीय भूपेन हजारिका(असम) मशहूर संगीतकार और गायक थे. उन्होंने कला के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. स्वर्गीय नानाजी देशमुख समाजसेवी थे. उनकी पहचान भारतीय जनसंघ के विचारक और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के संस्थापक सदस्यों के रूप में थी. संघ के बड़े और जमीनी नेता के तौर पर गिनती होती थी.

प्रणब मुखर्जी(बंगाल) भारत रत्न से सम्मानित होने वाले देश के छठे पूर्व राष्ट्रपति है. इनमें से सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनने से पहले ही यह सम्मान मिला था. प्रणब मुखर्जी साल 2017 में राष्ट्रपति पद से रिटायर हुए थे. उन्हें जुलाई 2012 में देश का 13वां राष्ट्रपति चुना गया था.

समारोह में उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कई केंद्रीय मंत्री, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत गणमान्‍य लोग मौजूद थे.

गौरतलब है कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की घोषणा इसी वर्ष गणतंत्र दिवस पर की गयी थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus