Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 February 2019

सीएम ने किया किसान ऋण माफ़ी योजना का शुभारंभ

किसान ऋण मुक्ति योजना शुभारंभ

रतलाम: राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नामली से किसान ऋण मुक्ति योजना का शुभारंभ किया. जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों के खातों में राशि पहुँच रही है. जिले के 43,404 किसानों के खाते में राशि पहुंचना शुरू हो गई. पहले चरण में 15 बैंकों के किसानों के खाते में रुपए डाले गए हैं. 25 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे. पात्र किसानों को बैंक खाते में भुगतान और सम्मान पत्र दिया जायेंगा. इसके लिए 25 फरवरी से एक मार्च तक 383 तहसीलों में सम्मेलन किए जाएंगे. सांकेतिक तौर पर 10 किसानों को ऋणमाफी के प्रमाणपत्र दिए गए.

सीएम ने कहा चुनाव के पहले हमने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे हमने निभाया है. प्रदेश की जनता से किए वादे की आज शुरुआत हो रही है. सीएम ने पिछली भाजपा सरकार पर हमला बोला.

सांसद कांतीलाल भूरिया द्वारा रतलाम को संभाग बनाने और नामली को तहसील का दर्जा देने की मांग की गई. कार्यक्रम को प्रदेश के कृषि मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव, सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus