Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 May 2019

सीबीएसई 10वी रिजल्ट घोषित, 13 छात्रो को प्रथम स्थान

सीबीएसई 10वी रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस बार 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए. 13 बच्चों ने परीक्षा में टॉप किया, सभी को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए. पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग पर्सेंटेज 4.40 फीसदी ज्यादा रहा. 12वीं की तरह कक्षा 10वी में भी त्रिवेंद्रम रीजन का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा. परीक्षा के 38 दिन बाद रिजल्ट घोषित किए गए.

हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा. लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन शानदार रहा. दूसरे नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय रहे, वहीं, प्राइवेट स्‍कूलों का पासिंग पर्संटेज 94.15 फीसदी रहा.

सीबीएसई की कक्षा 10 में 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इस बार 10वीं में 97 बच्चों ने टॉप किया. ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट 94.74 फीसदी रहा.

500 में से 499 अंक प्राप्त, रैंक 1

  1. सिद्धांत पिंगोरिया स्‍कूल: लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा
  2. दिव्‍यांश वाधवा स्‍कूल: बाल भारती पब्‍लिक स्‍कूल
  3. योगेश कुमार गुप्‍ता स्‍कूल: सेंट पेट्रिक्‍स स्‍कूल जौनपुर
  4. अंकुर मिश्रा स्‍कूल: एसएजी स्‍कूल वसुंधरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
  5. वत्‍सल वार्षणेय स्‍कूल: देवान पब्‍लिक स्‍कूल, वेस्‍टेंड रोड, मेरठ, यूपी वत्‍सल
  6. मान्‍या स्‍कूल: सेंट जेवियर स्‍कूल, मॉडल टाउन, फेज टू, भटिंडा
  7. आर्या झा स्‍कूल: नंद विद्या निकेतन, धिचड़ा रिंग रोड, जामनगर
  8. तरुण जैन स्‍कूल: सेंट ऐंजला सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, घाट गेट, जयपुर
  9. भावना एन शिवदास स्‍कूल: पालघाट लायंस स्‍कूल, कोप्‍पम पलक्‍कड़, केरल
  10. ईशा मदान स्‍कूल: चौधरी छबिल दास पब्‍लिक स्‍कूल, पटेल नगर, गाजियाबाद
  11. दिव्‍य ज्‍योति गौर जग्‍गी स्‍कूल: कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला कैंट, हरियाणा
  12. अपूर्वा जैन स्‍कूल: उत्तम स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स, शास्‍त्री नगर, गाजियाबाद
  13. शिवानी लाठ स्‍कूल: मयूर स्‍कूल, नोएडा, यूपी

देश में सीबीएसई की टॉप 100 सूची में रतलाम के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा आस्था रघुवंशी ने बाजी मारते हुए 67 स्थान पाया है. 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर आस्था मध्‍य प्रदेश में नंबर एक पर रही. भोपाल में शौर्य श्रीवास्तव और मृत्युंजय टॉपर रहे. विदिशा जिले में रौनक जैन, निहारिका जैन टॉपर रहे.

छात्र ऑफीशियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
http://cbse.examresults.net/
http://delhi.indiaresults.com/
https://results.gov.in/

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus