Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 November 2019

केरल की 105 वर्षीय अम्मा ने कक्षा चौथी की दी परीक्षा

105 उम्र चौथी परीक्षा

तिरुवनंतपुरम: पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. इसकी शुरुआत कभी भी हो सकती है. केरल की व्रद्ध भागीरथी अम्मा ने कक्षा चौथी की परीक्षा दी. केरल राज्‍य साक्षरता मिशन की प्रेरणा से उन्‍होंने मंगलवार को 105 साल की उम्र में कक्षा 4 की परीक्षा दी. साक्षरता मिशन मे अम्मा सबसे उम्रदराज छात्रा बनी. उन्होंने पर्यावरण, गणित और मलयालम के तीन प्रश्नपत्रों का हल तीन दिन में लिखा है. इसमें उनकी छोटी बेटी ने मदद की है.

भागीरथी अम्‍मा का स्‍कूल बहुत कम उम्र में ही छूट गया था. बहुत कम उम्र में उनकी मां की मृत्‍यु हो गई थी इसलिए छोटे भाई बहनों की जिम्‍मेदारी उन्‍हें ही उठाने के लिए उन्‍हें स्‍कूल छोड़ना पड़ा. फिर वे परिवार संभालने लगीं थी. कम समय में पति की मौत के बाद उन पर अकेले ही अपने बच्‍चों के पालन-पोषण की जिम्‍मेदारी आ गई थी.

भागीरथी अम्मा हमेशा से पढ़ना चाहती थीं. ज्ञान अर्जन करना चाहती थीं. कोल्लम स्थित अपने घर में चौथी कक्षा के समतुल्य परीक्षा दी.

पिछले साल 96 साल की कार्तिय्यानी अम्मा ने राज्य में आयोजित साक्षरता परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे. उन्होंने 100 अंक में से 98 अंक मिले थे. राज्य के इस साक्षरता मिशन का लक्ष्य अगले चार वर्षों में राज्य को पूरी तरह से साक्षर बनाना है. साल 2011 के आंकड़े के अनुसार राज्य में 18.5 लाख लोग अभी निरक्षर हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus