News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 October 2019
नवदुर्गा पर एक पंडाल में 50 किलो सोने की प्रतिमा लगाई
कोलकाता: देशभर में नवदुर्गा उत्सव का उल्लास छाया. भक्तो ने एक से बढ़कर एक पंडाल सजाए. दुर्गा पूजा के दौरान देश भर में विभिन्न प्रकार की देवी दुर्गा की मूर्तियाँ देखी जा सकती हैं. कोलकाता में एक पंडाल में 50 किलो सोने से बनी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा सजाई गई. पचास किलो सोने से बनी मां दुर्गा की भव्य मूर्ति श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस दुर्गा पंडाल ने पूरे देश का ध्यान अपनी और खींचा है.
उत्तरी कोलकाता के संतोष मित्र स्कॉयर में पिछले 84 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. 13 फिट ऊंची यह स्वर्ण प्रतिमा यही पर निर्मित की गई है. इस पंडाल को स्वर्णिम बनाने में 20 करोड़ की लागत आई है. दिन-रात काम करके लगभग 250 श्रमिकों ने 3 महीने में इस मूर्ति को पूरा किया. माता की सवारी शेर और महिषासुर को भी सोने से सजाया गया है. इसकी सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है. 2017 में उन्होंने सोने की साड़ी पहने देवी दुर्गा की मूर्ति बनाई थी.
नव दिवसीय दुर्गा उत्सव में पंडालो में भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन जारी है. नवदुर्गा को कोलकाता का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है.