Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 September 2019

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिह के खिलाफ मानहानि केस दर्ज

ग्वालियर दिग्विजय मानहानि केस

ग्वालियर: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस दर्ज हुआ. दिग्विजय सिंह पर एडवोकेट(अधिवक्ता) अवधेश सिंह भदौरिया ने मानहानि का परिवाद दायर कराया है. अवधेश ग्वालियर से भाजपा कार्यकर्ता है. परिवाद में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल है और राष्ट्र सेवा में लगा है. इसी तरह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक स्वयंसेवी संगठन है. सिंह पर कठोर कार्यवाही की मांग की, दिग्विजय राष्ट्रहित के मुद्दों पर राजनैतिक सुर्खियां बटोरने के लिए देशद्रोही वाली बातें बोलते हैं.

दिग्विजय सिंह के विरुद्ध बिहार में भी मामला दर्ज. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) एसके तिवारी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है. यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दायर कराया है.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि भाजपा और बजरंग दल आईएसआई से पैसे लेकर देश में पाकिस्तान के लिए जासूसी करते है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुस्लिमों से ज्यादा गैर मुसलमान जासूसी कर रहे हैं. बयान के बाद हिंदू संगठनो में आक्रोश है. बजरंग दल ने कहा था कि दिग्विजय सिंह पर मानहानि केस करेंगे.

ग्वालियर में अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी. जिसमें मुकदमा दायर वाले एडवोकेट के बयान दर्ज किए जाएंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus