Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 September 2019 Updated: Sept. 24

हनीट्रैप मामले में इंदौर निगम इंजिनियर हरभजन निलंबित

हनीट्रैप इंजिनियर हरभजन निलंबित

इंदौर: हनीट्रैप मामले में ब्लैकमेलर गैंग की करतूतों की जांच के लिए सोमवार को डीजीपी विजय कुमार ने एसआईटी गठित की. एसआईटी में 12 अफसर शामिल है. इंदौर नगर निगम के प्रभारी आयुक्त कृष्ण चैतन्य ने अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह को निलंबित कर दिया है. पलासिया थाने में इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था. भोपाल के सागर लैंडमार्क निवासी आरती दयाल ने हरभजन का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरती दयाल और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने आरोपी आरती और मोनिका को 27 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है. वीडियो, सीडी, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए है.

ब्लैकमेलर गैंग की सदस्य नेताओं और अफसरों को अपने चंगुल में फँसाकर उनके विडियो बनाकर धन वसूली करती थी. ब्लैकमेलर गैंग के सदस्य आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी है.

इंदौर एसआईटी टीम के सदस्यों में शामिल: आईजी सीआईडी डी. श्रीनिवास वर्मा की अध्यक्षता वाली टीम में आईपीएस विकास सहवाल, कमाडेंट 25वीं बटालियन मनोज कुमार सिंह, एसपी सायबर इंदौर जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी पलासिया शशिकांत चौरसिया है. मामले की सीबीआई जांच के लिए इंदौर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

राजधानी में एक और हनीट्रेप का खुलासा हुआ है. इस गिरोह में शामिल लड़कियां दिल्ली-मुंबई से हवाई जहाज के जरिए आती थीं.

इससे पहले विश्व पर्यटक स्थल सांची के जैनश्री होटल व टूरिस्ट लॉज में संदिग्ध हालत में विदिशा के 6 युवक युवती पकडाए थे. टूरिस्ट् लॉज पर रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला की टीम ने छापा मारकर कार्यवाही को अंजाम दिया है. होटल में कमरा किराए पर देकर यह अवैध काम किया जा रहा था. होटल मालिक युवतियों के फोटो एल्बम भी रखते थे. काफी दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus