Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 September 2019

राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से भरी विमान

राजनाथ उड़ान तेजस विमान

बेंगलुरू: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी. बेंगलुरु स्थित एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरी. सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान(एलसीए) में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बन गए है. विमान में उनके साथ एयर वाइस मार्शल एन तिवारी भी थे. तेजस को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. यह बहुउद्देशीय हल्का लड़ाकू विमान है. इसका निर्माण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायुसेना के लिए किया है.

तेजस एकल इंजन तथा डेल्टा विंग से लैस है. भारतीय नौसेना के लिए तेजस का अंतिम परीक्षण बैंगलूरू और गोवा में किया जा रहा है. तेजस को हाल में संचालन की अंतिम मंजूरी दी गई थी. भारतीय वायुसेना तेजस विमान की एक खेप को पहले ही शामिल कर चुकी है.

तेजस एयरक्राफ्ट की सर्वाधिक स्पीड 1.6 मैक है. 2000 किमी की रेंज को कवर करने वाले तेजस का अधिकतम थ्रस्ट 9163 केजीएफ है. इसमें ग्लास कॉकपिट, हैलमेट माउंटेड डिस्प्ले, मल्टी मोड रडार, कम्पोजिट स्ट्रक्चर और फ्लाई बाई वायर डिजिटल सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर हैं. इस जेट पर दो आर-73 एयर-टू-एयर मिसाइल, दो 1000 एलबीएस क्षमता के बम, एक लेजर डेजिग्नेशन पॉड और दो ड्रॉप टैंक्स हैं. एक तेजस को बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. इस लड़ाकू विमान का इंजन अमेरिकी है, रडार और वेपन सिस्टम इजरायल का और इजेक्शन सीट ब्रिटेन का है. इसमें कंप्यूटर संचार सिस्टम और अन्य सभी सामग्री भारतीय है. तेजस का वजन 12 टन है और इसकी लंबाई 13.2 मीटर है.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि तेजस में उड़ान भरना एक अनूठा अनुभव था. तेजस से भारत की वायु रक्षा क्षमता मजबूत होगी. तेजस लड़ाकू विमान का नामांकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus