Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

04 December 2020

भारतीय वायुसेना ने 10 आकाश मिसाइल का परीक्षण किया

आकाश मिसाइल सफल परीक्षण

हैदराबाद: भारतीय वायुसेना ने आकाश मिसाइल की टेस्ट फायरिंग की. आकाश मिसाइलों के साथ-साथ कंधे पर रखकर दागी जाने वाली इग्ला मिसाइलों का भी परीक्षण किया. दोनों सिस्टम अभी पूर्व लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ दूसरे सेक्टरों में लगे हैं. सेना ने परीक्षण के तौर पर करीब 10 आकाश मिसाइलें दागीं. आंध्र प्रदेश के सूर्यलंका टेस्ट फायरिंग रेंज में अलग-अलग परिदृश्य पैदा किए गए जहां पिछले हफ्ते परीक्षण किया गया. आकाश मिसाइलों ने लक्ष्यों पर सीधा हमलाकर उन्हें मार गिराया.

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच चीनी एयर फोर्स से पैदा हुए खतरों से निपटने की रणनीति के तहत भारतीय वायुसेना ने आकाश मिसाइलों की टेस्ट फायरिंग की. संघर्ष बढ़ने की सूरत में अगर दुश्मन के विमान भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करें तो उन्हें हर परिस्थिति में मार गिराया जाए.

आकाश मिसाइल को हाल ही में अपग्रेड किया गया है और इसमें तलाशी यंत्र लगाए जा रहे हैं ताकि लक्ष्य को ढूंढने में पहले से ज्यादा आसानी हो. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) आकाश प्राइम मिसाइल सिस्टम को बहुत ऊंचाई वाले लक्ष्यों को भी भेदने के योग्य बनाने में जुटा है. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा इन मिसाइल को निर्मित किया गया है. आकाश एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है. मिसाइले संयुक्त गाइडेड हथियारों से लैस हैं.

वही पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बहादुर जवानों को नौसेना दिवस पर बधाई देते हुए कहा, मैं भारतीय नौसेना के हमारे सभी साहसी कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूँ.

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में दिग्गजों के प्रचार का असर दिखा. बैलेट वोट पर भाजपा ने लंबी छलांग लगाई, अब पूरे दक्षिण भारत पर भाजपा की नजर है. भाजपा ने औवैसी को मात दी, 48 सीटों पर जीत दर्ज की, टीआरएस सबसे आगे रही 55 सीटे जीती.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus