Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 July 2020

कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास मुठभेड़ में ढेर

कानपुर विकास मुठभेड़ में ढेर

कानपुर: कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया. गैंगस्‍टर विकास दुबे का अंतिम संस्कार किया गया पत्नी-बेटा रही मौजूद. उज्जैन में गिरफ्तार दुबे को पुलिस जीप से कानपुर लेकर जा रही थी. एसटीएफ के काफिले की जीप पलटने से हादसा हुआ. विपक्ष ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए, विकास के हाथ बंधे क्यों नहीं थे. विकास दुबे के एनकाउंटर से कुछ देर पहले मीडिया की गाड़ियां क्यों रोक दी गई थीं. अदालत में भी मुठभेड़ को लेकर याचिका दायर हो चुकी है. मानवाधिकार आयोग में भी मुठभेड़ का मामला पहुंचा है.

पुलिस के मुताबिक कानपुर पहुँचते समय एसटीएफ की एक गाड़ी पलट गई. मौके का फायदा उठाकर विकास ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जब उससे रूकने को कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में विकास मारा गया. इस एनकाउंटर में नवाबगंज इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी समेत तीन लोग घायल हो गए.

एनकाउंटर से पहले विकास ने उज्जैन में पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए. सूत्रों के अनुसार उसने स्वीकारा कि सीओ देवेंद्र मिश्रा से वह चिढ़ता था. सीओ देवेंद्र मिश्रा द्वारा विकास के एक ख़राब पैर पर कमेंट को लेकर वह नाराज रहता था.

गैंगस्टर विकास दुबे करीब एक हफ्ते फरार रहा. एक केस के संबंध में जब पुलिस उसे कानपुर बिकरू गाँव पकड़ने गई थी तब उसने हमला करके 8 पुलिसवालों की जान ले ली थी और फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसके एक-एक साथी को ढूंढकर पकड़ा और सबको अलग-अलग एनकाउंटर में मार दिया. अब विकास की भी मुठभेड़ में मौत हो गई. पुलिस अब उन बचे हुए 12 शातिरों की तलाश कर रही है जिन्होंने बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात दुस्साहिक वारदात को अंजाम दिया था.

पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पर खूंखार अपराधी विकास दुबे के कथित एनकाउंटर को लेकर तंज कसते हुए कहा कि खामोशी कई जवाबों से बेहतर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मुठभेड़ में सच्चाई का पता लगाने और अपराधियों को संरक्षण देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा जांच की मांग की है. सपा नेता अखिलेश यादव ने सवाल उठाए. बीएसपी नेता मायावती ने सीबीआई जांच की मांग की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus