Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

02 November 2020

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते ट्रैन मार्ग प्रभावित

गुर्जर आंदोलन ट्रैन प्रभावित

जयपुर: गुर्जर समुदाय ने शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया. कई जगह रेलवे ट्रैक ब्लॉक होने से ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए. गुर्जर समुदाय दो धडो में बंटा. एक समुदाय सरकार से बातचीत के बाद संतुष्ट हुआ. दूसरे धड़े से भी सरकार बातचीत को तैयार. कोटा रेलवे डिवीजन के सभी स्टेशनों पर अलर्ट लग चुका है. गुर्जर नेता विजय बैंसला की घोषणा के बाद गुर्जर समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर में रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया है.

भरतपुर जिले के पीलूपुरा से होकर गुजरने वाली मुंबई-दिल्ली रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त किया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. कुछ ने बयाना-हिंडौन मार्ग को ब्लॉक कर दिया. कोटा संभाग से गुजरने वाली दिल्ली-मुंबई लाइन पर रेलवे यातायात को भी रोक गया. विजय बैंसला गुर्जर समुदाय को मोस्ट बैकवर्ड क्लास(एमबीसी) श्रेणी में डालने की मांग कर रहे है.

रविवार को करीब 40 माल गाड़ियों समेत 60 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा. कल 2 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था वहीं आज भी 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है. रोडवेज़ की बसों को भी रोका गया है.

गुर्जर नेता किरोड़ीलाल बैंसला पीलूपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य के मंत्री मंत्री अशोक चांदना से बातचीत की.

पिछले साल फरवरी के मध्य में पुलवामा हमले के मद्देनजर हमने अपना प्रदर्शन बीच में ही छोड़ दिया था. दो साल तक सरकार के निर्णय का इंतजार किया गया लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया गया. अब फिर समुदाय ने प्रदर्शन प्रारंभ किया.

कोविड के चलते राजस्थान में सरकार ने पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क ही वैक्सीन के उद्देश्य से राज्य सरकार मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने जा रही है. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है और कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus