Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 August 2021

सुप्रीम कोर्ट में 3 महिला सहित 9 जजो की नियुक्ति हुई

सुप्रीमकोर्ट 9 जज नियुक्त

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में 3 महिलाओं समेत 9 नए न्यायाधीशों की बृहस्पतिवार को नियुक्ति हुई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए. जस्टिस नागरत्ना को सितंबर, 2027 में भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस(सीजेआई) नियुक्त किए जाने की संभावना है विधि मंत्रालय ने औपचारिक अधिसूचनाएं जारी कीं. उच्चतम न्यायालय में न्यायिक नियुक्तियां सितंबर 2019 से रूकी हुई थीं.

इस संबंध में जल्द ही एक औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी. उच्चतम न्यायालय में नौ नए न्यायाधीश नियुक्त, देश में पहली महिला प्रधान न्यायाधीश बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ. उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 34 हो सकती है और इस समय शीर्ष अदालत में 10 पद रिक्त हैं. नई नियुक्ति के बाद एक पद ही रिक्त रहेंगा.

शीर्ष अदालत के नए न्यायाधीशों में जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस सी टी रविकुमार, जस्टिस एम एम सुंदरेश और वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्हा शामिल हैं. इनके अलावा जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी भी सुप्रीमकोर्ट में नियुक्त किए गए न्यायाधीशों में शामिल हैं.

कर्नाटक उच्च न्यायालय की तीसरी सबसे वरिष्ठतम न्यायाधीश नागरत्ना के अलावा गुजरात उच्च न्यायालय की पांचवीं सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी और तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश हिमा कोहली को उच्चतम न्यायालय में नियुक्त किया गया है. सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्हा ऐसे छठे वकील हैं, जिन्हें बार से सीधे न्यायालय में नियुक्ति मिली है. न्यायमूर्ति कोहली के अलावा विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत किया गया है. 1989 को उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बनीं फातिमा बीवी के अलावा अब तक शीर्ष अदालत में 7 और महिला न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा चुकी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus