Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

04 December 2021

मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथिया घोषित

मप्र पंचायत चुनाव तिथि

भोपाल: राज्य में होने वाले पंचायत चुनावो की तिथिया शनिवार को घोषित की गई. तीन चरण में वोटिंग होंगी. मध्‍य प्रदेश न‍िर्वाचन आयोग के आयुक्‍त बीपी सिंह ने त्र‍िस्‍तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान क‍िया.

त्र‍ि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिनकी अलग-अलग तारीखें घोषित की गईं हैं. तीन चरणों के पंचायत चुनाव का पहला चरण 6 जनवरी को होगा, दूसरा 28 जनवरी को होगा और तीसरे चरण का चुनाव 16 फरवरी 2022 को होगा. इन तीन तारीखों को राज्‍य के मतदाता पंचायत, ब्‍लॉक और जिले की पंचायतों के प्रतिनिधियों के लिए वोटिंग कर सकेंगे.

मध्‍य प्रदेश में 22 हजार 695 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा. इन पंचायत चुनावों के लिए 71 हजार 398 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले बंद होगा.

पहले चरण का चुनाव 9 जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, निवाड़ी, दतिया, पन्ना, नरसिंहपुर, हरदा, अलीराजपुर में होगा. प्रथम चरण के चुनाव के लिए 13 दिसंबर 2021 से नामांकन पत्र मिलेंगे. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर. नामांकन पत्रों की जांच 21 दिसंबर को होगी. 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्‍ट तैयार होगी. लिस्‍ट तैयार होने के बाद उम्‍मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित वितरित किए जाएंगे. वोटिंग 6 जनवरी 2022 को होगी.

दूसरे चरण में 7 जिलों श्योपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, बुरहानपुर, देवास में चुनाव होगा. 28 जनवरी 2022 को मतदान होगा.

तीसरे चरण का चुनाव 36 जिलों राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सतना, कटनी, शहडोल, खरगोन, खंडवा, धार, झाबुआ, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, होशंगाबाद, बैतूल, भिंड और मुरैना जिलों में होगा. चुनाव के लिए 30 दिसंबर से नामांकन पत्र मिलेंगे. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2022 रहेगी. चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच 7 जनवरी को होगी. 10 जनवरी दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस किए जा सकेंगे. उम्‍मीदवारों की अंतिम सूची 10 जनवरी को जारी होगी, उम्‍मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा. मतदान 16 फरवरी 2022 को होगा.

मध्‍य प्रदेश की 114 पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा होगा. इन ग्राम पंचायत के चुनाव कार्यकाल पूरा होने के बाद ही कराए जाएंगे. हालांकि, इनकी जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव अभी कराया जाएगा.

जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन राशि 8,000 रुपए. जनपद सदस्‍य के लिए 4,000. ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2,000 रुपए. ग्राम पंचायत पंच के लिए 400 रुपए होगी. अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, महिलाओं को निर्धारित से आधी ही राशि होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने जाते समय अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम 2 लोग ले जा सकते हैं. चुनाव के संबंध में शासकीय कार्यालय जाते समय उम्‍मीदवार 2 वाहनों का ही प्रयोग कर सकेंगे.

एमपी में 859 जिला सदस्य, 6727 जनपद सदस्य, 22581 सरपंच और 362754 लाख पंच चुने जाएंगे. मध्‍य प्रदेश में त्र‍िस्‍तरीय पंचायत चुनाव में 859 जिला सदस्य, 6727 जनपद सदस्य, 22581 सरपंच और 362754 लाख वार्ड सदस्‍य पंच चुने जाएंगे.

मध्‍य प्रदेश में कुल 3 करोड़ 92 लाख 51 हजार 811 मतदाता. पुरुष मतदाता 2 करोड़ 02 लाख 30 हजार 095. महिला मतदाता 1 करोड़ 90 लाख 20 हजार 672. अन्य मतदाता 1044 हैं. पूरे राज्‍य में पंचायत के लिए चुनाव के लिए 4.25 लाख कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. त्र‍िस्‍तरीय पंचायत चुनावों में जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. इसके लिए वे अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप, एमपी ऑनलाइन या लोकसेवा केंद्र के माध्यम से नामांकन जमा कर सकेंगे. हालांकि हार्ड कॉपी भी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्धारित समय में जमा करना आवश्‍यक है. मतदाता सूची एमपी इलेक्शन की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है.

मध्‍य प्रदेश में त्र‍िस्‍तरीय पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच पदों की गई वोटों की गिनती उसी दिन ही हो जाएगी और नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. जनपद पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों की विकासखंड पर मतगणना की जाएगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus