Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 December 2021

15-18 साल बच्चों का कोरोना टीकाकरण, गाइडलाइन जारी

बच्चों का कोरोना टीकाकरण

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार हो रहा है और अब 15 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. बच्चों को Covaxin की खुराक दी जाएगी. साथ ही सरकार ने कहा है कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, जो कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, को तीसरा डोज भी दिया जायेगा. स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त नागरिकों को टीके की तीसरी खुराक दी जायेगी. दूसरी खुराक लगाये जाने की तारीख से 9 महीने या 39 सप्ताह बाद ही तीसरी खुराक दी जायेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी की. कई राज्यों में कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं, इसके अलावा वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट का तेजी से प्रसार हुआ है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को पंजीकरण और टीकाकरण अभियान पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नए दिशा निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में, टीकाकरण अभियान के विस्तार के लिए सरकार के कदम की घोषणा के दो दिन बाद आए हैं. 3 जनवरी से शुरू होने वाले 15-18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिए 2007 या उससे पहले का जन्म लिया होना अनिवार्य है.

को-विन(Co-win) प्लेटफॉर्म पर मौजूदा खाते में पंजीकरण करके ही टीके की तीसरी या अतिरिक्त खुराक लगवा सकेंगे. वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों(HCW) और फ्रंटलाइन वर्कर्स(FLW) को, 10 जनवरी 2022 से तीसरी डोज दी जायेगी. डॉक्टर की सलाह पर तीसरी डोज लगेगी. केंद्र सरकार 28 दिसंबर को राज्यों के साथ बैठक करेगी.

बहरहाल, ओमिक्रॉन वेरिएंट, जिसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न(VOC) कहा गया है, दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है. भारत में भी इसके 500 से ज्यादा मामले आ चुके हैं.

गौरतलब है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं और वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन(Omicron) के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की है अगले साल 3 जनवरी से 15 से 18 साल की आयु के बीच के किशोरों के लिये टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा. स्कूल और कॉलेज जा रहे छात्रों और उनके माता-पिता की चिंता भी कम होगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus