Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 January 2021

मप्र नारी सम्मान, लडकियों की शादी उम्र 21 होना चाहिए

शिवराज नारी सम्मान कार्यक्रम

भोपाल: मिंटो हाल में प्रदेश स्तरीय नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपराध नियंत्रण में सहयोगी असली हीरो को सम्मानित किया. सागर की श्रीबाई को उनके साहस के लिए वर्चुअल सम्मानित कर तारीफ़ की कहा असली हीरो हैं. छिंदवाड़ा से रोशन विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया गया. रोशन ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार करवाया था. सतना से मुन्नीबाई कौल को सम्मानित किया गया. मुन्नीबाई ने13 साल की लापता हुई बालिका को घर में सुरक्षित रखा. भोपाल के मनोज गायकवाड़ को भी सम्मानित किया गया. ऑटो चालक मनोज गायकवाड़ ने 13 साल की बच्ची को बचाया था. रायसेन से भवानी सिंह और मधुसूदन दुबे को सम्मानित किया गया. इन दोनों ने बेटी के साथ गलत काम करने वाले पिता को गिरफ्तार कराया था. पुलिस(Police) विभाग द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 6 साहसी नागरिकों को उनके जिलों के कलेक्टर, एस.पी. के माध्यम से प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 'सम्मान' अभियान के कार्यक्रम की शुरूआत कन्याओं के पूजन से की. अतिथियों का तुलसी के पौधों से स्वागत किया गया. मध्यप्रदेश गान को पुलिस बैंड ने मोहक अंदाज में प्रस्तुत किया. कलेक्टर भोपाल ने सेफ सिटी प्रजेंटेशन दिया. महिला सुरक्षा गान की प्रस्तुति हुई. भारतीय ओलंपिक निशानेबाज मनु भाकर और अभिनेता अक्षय कुमार का बालिकाओं और महिलाओं के 'सम्मान' पर केन्द्रित वीडियो संदेश प्रदर्शित किया गया. महिला सम्मान समारोह की शुरुआत होते ही जिले भर में आयोजन किए गए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थानों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. यह आयोजन 26 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगा जिसमें प्रतिदिन जन जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर, प्रतियोगिता व सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे.

सीएम ने कहा गुमशुदा लडकियों की तलाश करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस साल गायब हुई 7 हज़ार बेटियों को बरामद किया गया है. जबकि 4 हज़ार बेटियां अभी भी गायब हैं.

सीएम शिवराज ने कहा लड़की की शादी की उम्र 18 के बजाए 21 होना चाहिए. इस पर समाज में एक सार्थक बहस शुरू होनी चाहिए. पोर्न फिल्मों(PORN Film) से बच्चो में बढ़ रही अपराध की मानिसकता को लेकर भी चिंता जताई. महिला और बच्चों के साथ होने वाले अपराध को लेकर अपनी बात रख रहे थे. बलात्कारियों को तो फाँसी ही मिलना चाहिए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus