Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 July 2021

गोवर्धन मुडिया पूर्णिमा मेला स्थगित, डीएम का आदेश

गोवर्धन मुडिया मेला स्थगित

मथुरा: कोरोना संक्रमण को रोकने मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त किया गया. श्रद्धालु गिरिराजजी की परिक्रमा नहीं लगा सकेंगे. श्रद्धालु न आएं इसके लिए गोवर्धन को जोड़ने वाली सभी सीमाएं 19 जुलाई से सील कर दीं जाएंगी. मुड़िया मेला 20 से 24 जुलाई तक लगना था. इस बार 24 जुलाई को मुड़िया संत परंपरानुगत मुड़िया शोभायात्रा ही निकाल सकेंगे. 463वां मुड़िया महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान प्रमुख मंदिरों के पट बंद रहेंगे.

एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मेला निरस्त कर दिया है. बीते साल की तरह इस बार भी मेला नहीं लगेगा. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लोक स्वास्थ्य के दृष्टिगत यह निर्णय मथुरा जिला प्रशासन ने लिया है.

एसडीएम की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों की बैठक में भीड़ रोकने की व्यवस्थाओं पर चर्चा की. एसडीएम ने व्यापारियों से 5 दिन बाजार बंद रखने की अपील की. मेला के दौरान मंदिर, बाजार, होटल, गेस्ट हाउस बंद रखने पर सहमति बनी. शनिवार को अधिक संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन आते हैं. इसलिए 17 जुलाई शनिवार से बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया.

गोवर्धन-मथुरा मार्ग, ब्लॉक तिराहा, बाईपास चौराहा, पाली ब्राह्मण चौराहा, गोवर्धन-सौंख मार्ग, गोवर्धन-बरसाना मार्ग, गोवर्धन-डीग मार्ग, राधाकुंड-छटीकरा मार्ग , राधाकुंड-कुंजेरा मार्ग, कौन्हई-राधाकुंड, पाडल-राधाकुंड, डीएवी-मुखराई, आन्यौर-महदपुर वाईपास, पैंठा-आन्यौर, जतीपुरा-गांठोली, ग्वालियर मंदिर-वाईपास मार्ग आदि नाके पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा.

24 जुलाई को सनातन  गोस्वामी के अनुयायी संत श्रीराधा श्याम सुंदर मंदिर चकलेश्वर गोवर्धन से 463वीं बार मुड़िया शोभा यात्रा भजन संकीर्तन के साथ निकालेंगे. मुड़िया पूर्णिमा के दिन 21 किमी परिक्रमा मार्ग में 5 दिनों तक अटूट मानव श्रृंखला मिनी विश्व का नजारा पेश करती आई है. लेकिन कोरोना के कारण 2 साल से मेला नहीं लगा है. कोरोना के चलते प्रमुख संत मंदिर में एकत्र होकर सिर मुड़वाएंगे, उसके बाद मानसी गंगा में स्नान कर सनातन गोस्वामी के चित्र के साथ हरिनाम संकीर्तन करते हुए मानसी गंगा की परिक्रमा लगाएंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus