Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 July 2021

मंगूभाई छगनभाई ने ली, मप्र राज्यपाल पद की शपथ

राज्यपाल मंगूभाई शपथ समारोह

भोपाल: राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने कार्यभार संभाला. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई पटेल को शपथ दिलवाई. गुरुवार को प्रदेश के 23वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया. कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में 100 लोगों को ही आमंत्रित किया गया था.

राष्ट्रगान के साथ समारोह का आरंभ एवं समापन हुआ. इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल को सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई.

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद 24 जुलाई 2020 से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रदेश का प्रभार संभाल रही थीं.

शपथ समारोह में मध्य प्रदेश की कार्यवाहक राज्यपाल और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे सिंधिया, वित्त-वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री विजय शाह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सहित उपस्थित थे.

राज्यपाल मंगूभाई पटेल का जन्म 1 जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ था. वे नवसारी से पांच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रहे. गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रहे हैं. वे वर्ष 1997 से 2002 तक आदिमजाति कल्याण(स्वतंत्र प्रभार) मंत्री तथा वर्ष 2002 से 2012 तक आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री रहे हैं. नौवीं पास मंगूभाई पटेल आदिवासी समुदाय से आते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus