Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 March 2021

निजीकरण के विरोध में बैंको की देशव्यापी हड़ताल

बैंक हड़ताल 15-16 मार्च

भोपाल: बैंको ने कल 15 मार्च से 16 मार्च तक देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की. SBI समेत देश के सरकारी बैंक हड़ताल में शामिल है. यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स(United Forum of Bank Unions-UFBU) के बैनर तले 9 यूनियनों ने हड़ताल का ऐलान किया है. केंद्र सरकार की ओर से देश के कई बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव रखा गया है, जिसके विरोध में बैंको ने हड़ताल का ऐलान किया है.

देश के सरकारी और ग्रामीण बैंकों में लगातार तीन दिनों तक काम नहीं होगा. आम लोगों के लिए यह काफी दिक्कत भरा होगा, क्योंकि 13 और 14 मार्च को भी बैंक बंद रहे. दावा किया जा रहा है कि करीब 10 लाख बैंक के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे. इससे बैंक शाखाओं में जमा, निकासी सहित चेक क्लीयरैंस और लोन अप्रूवल सर्विसेस प्रभावित रहेंगी. सिर्फ ATM सर्विस चालू रहेंगी.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI, केनरा बैंक समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दे दी है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक जिनमें HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं खुले रहेंगे.

सरकार ने बजट में 2 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की थी. इस साल 2 सरकारी बैंकों और एक इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण का फैसला किया है, सरकार इसके जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. सरकार ने 2019 में LIC में अपनी मल्टीपल हिस्सेदारी बेचकर IDBI बैंक का निजीकरण कर दिया था. वहीं पिछले चार सालों में 14 पब्लिक सेक्टर बैंकों का मर्जर किया है. अभी देश में 12 सरकारी बैंक हैं. उसके बाद इनकी संख्या घटकर 10 रह जाएगी. दो बैंकों का निजीकरण वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया जाएगा.

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ(एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि 4, 9 और 10 मार्च को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई बैठकें बेनतीजा रही अत: हड़ताल होगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus