Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 March 2021

बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पंचतत्व में विलीन

नंदकुमार पंचतत्व में विलीन

खंडवा: सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पंचतत्व में विलीन हुए. सीएम शिवराज सिंह ने अर्थी को कंधा दिया. बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने मुखाग्नि दी. खंडवा मेडिकल कॉलेज और बुरहानपुर जिला अस्पताल का नाम नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर करने की घोषणा हुई. शाहपुर नगर पंचायत का नया भवन बनाकर उनकी भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. गन्ना केंद्र का नाम भी नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर किया जाएगा. श्रद्धांजलि सभा में CM शिवराज सिंह ने ये घोषणाए की.

कोरोना से संक्रमित थे फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था. मंगलवार सुबह निधन हो गया था. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. देर रात सांसद का पार्थिव शरीर बुरहानपुर स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर लाया गया था. शाहपुर में अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

अंतिम यात्रा में मंत्री तुलसी सिलावट, राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्यप्रदेश सरकार के 8 मंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

नंदकुमार सिंह चौहान मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद थे. 1978-80 और 1983-87 चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, शाहपुर, जिला खंडवा. मध्यप्रदेश विधानसभा के बुरहानपुर से विधायक रहे थे. 1996 में 11वीं लोकसभा में भाजपा ने उन्हें खंडवा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया. वह जीतकर संसद पहुंचे. इसके बाद 12वीं,13वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य रहे. 15वीं लोकसभा के चुनाव में खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से वे चुनाव हार गए. 2014 सोलहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित. 2019 सत्रहवीं लोक सभा के लिए पुन: निर्वाचित हुए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus