Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 October 2021

टाटा समूह ने खरीदा एयर इंडिया को, 18000 करोड़ बोली

टाटा समूह एयर इंडिया

मुंबई: एयर इंडिया को खरीदने की बोली टाटा समूह ने जीती. समूह की कंपनी टालेस प्राइवेट लिमिटेड ने इसके लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. इसमें से 15,300 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में जाएंगे और सरकार को 2,700 करोड़ रुपये मिलेंगे. एयर इंडिया पर 61,562 करोड़ रुपये का कर्ज है. बाकी 46,262 करोड़ के कर्ज का बोझ एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड उठाएगी. अधिग्रहण के बाद टाटा समूह को एक साल तक एयर इंडिया के कर्मचारियों को बरकरार रखना पड़ेगा. जमीन और बिल्डिंग सरकार के पास रहेगी.

सरकार ने 12,906 करोड़ रुपये की रिजर्व प्राइस रखी थी. टाटा समूह के अलावा स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह ने भी व्यक्तिगत हैसियत में बोली लगाई थी. उनकी बोली 15,100 करोड़ रुपये की थी.

बोली जीतने के बाद आशय पत्र जारी किया जाएगा और शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. दिसंबर तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है. एयर इंडिया कंपनी के कर्मचारियों को दूसरे साल टाटा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति(वीआरएस) का ऑफर दे सकती है. एयर इंडिया के पास 12,085 कर्मचारी हैं. इनमें 8,084 स्थायी और 4,001 कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस में 1,434 कर्मचारी हैं. एयर इंडिया के पास 117 और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 24 विमान हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एयर इंडिया की 50.64 फीसदी हिस्सेदारी है.

एयर इंडिया, विस्तारा और एयर एशिया इंडिया के साथ घरेलू बाजार में टाटा समूह की कुल बाजार हिस्सेदारी 26.9 बनती है. इस तरह यह देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन जाएगी. इंडिगो की हिस्सेदारी घरेलू बाजार में 50 फीसदी से ज्यादा है.

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट किया और खुशी जताई. कहा अगर जेआरडी होते तो बहुत खुश होते. एयर इंडिया की स्थापना जहांगीर रतनजी दादाभाई(जेआरडी) टाटा ने 1932 में की थी. तब इसका नाम टाटा एयरलाइंस था. एयर इंडिया के कई कर्मचारी संगठनों ने टाटा समूह के बोली जीतने पर खुशी जताई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus