Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 January 2022

नववर्ष के पहले दिन तीन बड़े हादसे, वैष्णो देवी 12 मौत

नववर्ष तीन बड़े हादसे

कटरा: साल 2022 बीते साल जैसा दुखदायी रहा. नव वर्ष के पहले दिन देश में तीन बड़े हादसे हुए. जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में शनिवार रात करीब 2:30 बजे भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे को रौंदते हुए दौड़ने लगे. भगदड़ से 12 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई. 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतकों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के 8 लोगों की पहचान हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

नववर्ष हादसे हरियाणा भिवानी

जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन हादसे के कारणों की जांच के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने आदेश दिए हैं. एक सप्ताह के अंदर तीन सदस्यीय टीम रिपोर्ट देगी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घायलों से मुलाकात की. उन्होंने सभी को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं.

नववर्ष हादसे तमिलनाडू पटाखा फैक्ट्री आग

वैष्णो देवी यात्रा को कुछ देर के लिए रोका गया फिर यात्रा शुरू कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने हताहतों के परिजनों से संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

हरियाणा भिवानी जिले के तोशाम एरिया में शनिवार सुबह अरावली की पहाड़ियों में चल रहे खनन के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरक गया. पहाड़ धंसने करीब 25 मजदूर पत्थरों के नीचे दब गए. सैकड़ों टन वजनी पत्थर गिरे, जिनके नीचे 4 पोकलेन मशीनें, 2 हॉल मशीनें, 2 ट्रैक्टर और 6 ट्रॉले व डंपर भी दब गए. चार लोगो के शवो को बाहर निकाला गया.

तमिलनाडु के कलाथुर गांव में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगी 4 की मौत हुई 5 घायल हुए. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

 

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus