Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 July 2022

नगर निकाय चुनाव 2022, गंजबासौदा नगरपालिका परिणाम

गंजबासौदा नगरपालिका चुनाव परिणाम

गंजबासौदा: मध्यप्रदेश के 11 नगरीय निकाय चुनाव समेत 133 नगरीय निकायों के चुनावों की काउंटिंग रविवार को संपन्न हुई. गंजबासौदा नगर पालिका के 24 वार्डों में मतगणना हुई. 16 पर बीजेपी, 7 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार विजयी हुए. इस बार 12 महिलाओं ने जीत हासिल की. विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थको के संग जुलूस निकाला. जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. बीजेपी प्रत्याशियों ने चुनाव परिणामो में बहुमत हासिल किया. सुबह 9 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई. इसके बाद 10-10 वार्ड की ईवीएम के वोटों की गिनती की गई. मतगणना स्थल जयस्तंभ चौराहा स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल को बनाया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना संपन्न हुई.

गंजबासौदा नगरपालिका वार्ड 3 विजेता पार्षद सौदान सिंह यादव

इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहले डाक मतपत्र की गणना पूरी हुई. गंजबासौदा नगरपालिका के 24 वार्ड में करीब 400 से ज्यादा डाक मतपत्र डाले गए हैं. जिन्हें सबसे पहले निकालकर उनकी वार्ड वार छटनी की गई. इसके बाद ही ईवीएम की गणना शुरू हुई. प्रथम चरण के लिए 6 जुलाई को मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण की मतगणना की तिथि 20 जुलाई निर्धारित की है.

मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के लोगों को बैठने के लिए अलग से कक्ष निर्धारित किया गया है. वहीं अन्य कक्ष में शासकीय कर्मचारी ने मतों की गिनती की. इसके अलावा मतगणना एक ही कक्ष में 10 टेबलों पर की जा रही है.

वार्ड     विजेता प्रत्याशी
1कांग्रेस- मंजू कुशवाहा
2कांग्रेस- जगदीश व्यास
3कांग्रेस- सौदान सिंह यादव
4कांग्रेस- नीलू मणि अहिरवार
5कांग्रेस- राहुल ठाकुर
6भाजपा- मनीष विश्वकर्मा
7भाजपा- सुनील साहू
8भाजपा- विजेता राजू ठाकुर
9भाजपा- भारती सरदार सिंह
10भाजपा- मनोज अहिरवार
11भाजपा- शशि यादव
12कांग्रेस- सतीश कटारे
13भाजपा- सरोज रघुवंशी
14भाजपा- संतोषी जितेंद्र मीणा
15भाजपा- शिवानी कुशवाह
16भाजपा- रिचा संजय भावसार
17भाजपा- ज्योति पिंकू शर्मा
18भाजपा- नीलू चौबे
19भाजपा- रितुज एलिया
20भाजपा- मूलचंद अहिरवार
21भाजपा- नारायण सोनी
22कांग्रेस- सैयद जोएब हसन
23निर्दलीय- संदीप ठाकुर
24भाजपा- अंशलेखा रोहित भावसार

सत्ता के सेमीफाइनल इस चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत कई दिग्गज विधायकों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.

36 नगर पालिका परिषद: विदिशा, गंजबासौदा, राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारासिवनी, नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, लहार, श्योपुर, पोरसा और अंबाह में मतगणना हुई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus