Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 July 2022

मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव, प्रथम चरण 61% मतदान

निकाय चुनाव 61% मतदान

भोपाल: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण में 61% मतदान दर्ज किया गया. नगर सरकार चुनने के लिए 61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद सहित कुल 133 नगरीय निकायों के लिए मतदान हुआ. 44 जिलों में आगर-मालवा जिले में सर्वाधिक 88.40 प्रतिशत मतदान. पहले चरण का नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण रहा.

सबसे कम मतदान वाले निगम भोपाल में 49 प्रतिशत मतदान. 59.10 प्रतिशत महिलाओ, 63.20 प्रतिशत पुरुषो ने मतदान किया.

मतदान के दौरान इंदौर, ग्वालियर, सीहोर सहित अन्य जगहों पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की छुटपुट घटनाएं हुईं. माकपोल और मतदान के बीच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(123 कंट्रोल यूनिट और 237 बैलेट यूनिट) में तकनीकी खराबी सामने आने पर उन्हें बदलकर मतदान कराया गया. मतदान में किसी प्रकार की व्यवधान न हो, इसके लिए प्रत्येक वार्ड में ईवीएम आरक्षित करके रखी गईं थीं.

11 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 101 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां के नतीजे 17 जुलाई को आएंगे. 6 जुलाई को प्रथम चरण के बाद 13 जुलाई को द्वितीय चरण में शेष सभी नगरीय निकायों के लिए मतदान होंगा. वही पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार थमा, 39 जिलों में शुक्रवार को मतदान होगा.

जिले- मतदान का प्रतिशत
भोपाल- 49
इंदौर- 76
ग्वालियर- 74.80
जबलपुर- 76.10
उज्जैन- 76.60
सागर- 62
सतना- 65.60
सिंगरौली- 51.50
खंडवा- 55.50
बुरहानपुर- 70
छिंदवाड़ा- 78
श्योपुर- 73.20
मुरैना- 66.10
भिंड- 68
दतिया- 67.10
शिवपुरी- 72.50
गुना- 63.10
अशोकनगर- 75.40
टीकमगढ़- 69.60
छतरपुर- 65.30
दमोह- 70.10
पन्ना- 73.10
रीवा- 73.30
अनूपपुर- 65.10
उमरिया- 72.10
कटनी- 64
बालाघाट- 69.90
सिवनी- 65.10
नरसिंहपुर- 72.30
बैतूल- 69.10
हरदा- 73.70
नर्मदापुरम- 71.10
रायसेन- 73.30
विदिशा- 68.50
सीहोर- 72.80
राजगढ़- 73
आगर-मालवा- 88.40
शाजापुर- 76.30
देवास- 80.10
धार- 75.70
रतलाम- 83.70
मंदसौर- 67.70
नीमच- 70.80
निवाड़ी- 72

नगर निगम- मतदान का प्रतिशत
भोपाल- 49
इंदौर- 60
जबलपुर- 60
ग्वालियर- 49
उज्जैन- 59
सागर- 60
सतना- 63
सिंगरौली- 52
छिंदवाड़ा- 68
खंडवा- 55
बुरहानपुर- 68

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus