Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 June 2022

मप्र नगर निकाय चुनाव तिथि, 6 जुलाई, 13 जुलाई घोषित

मप्र निकाय चुनाव तिथि

भोपाल: नगर निकाय चुनाव के लिए बुधवार को तिथिया घोषित हुई. प्रदेश में दो चरणों में मतदान होंगा. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को. इंदौर-भोपाल में महापौर के लिए वोटिंग 6 जुलाई को रिजल्ट पहले चरण का 17 जुलाई और दूसरे चरण का 18 जुलाई को घोषित होंगा. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा पहले हो चुकी है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना, विदिशा में पहले चरण में चुनाव होगा.

राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. कुल 347 निकायों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों पर वोटिंग होगी. 57 निकायों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं. प्रदेश में 19,977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए 87,937 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे. नोटा का भी ऑप्शन. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

नगर निगम के महापौर सीधे जनता चुनेगी. नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष को पार्षद चुनेंगे. झूठा शपथ पत्र देने पर केस दर्ज होगा. सभा-रैलियों के लिए अनुमति लेना जरूरी होगा. प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका और 298 नगर परिषद(नवगठित 35) यानी कुल 413 नगरीय निकाय हैं.

चुनाव की अधिसूचना 11 जून को जारी होगी और इसी के साथ नामांकन पत्र लेने का क्रम शुरू हो जाएगा. नामांकन पत्र 18 जून तक जमा किए जा सकेंगे. नाम वापसी 22 जून को दोपहर तीन बजे तक होगी. इस बार चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों को अपने चुनाव खर्च का हिसाब देना होगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus