Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 January 2023

कोकिलाबेन-धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल, अमिताभ-जया उद्घाटन

कोकिलाबेन-धीरूभाई हॉस्पिटल अमिताभ बच्चन उद्घाटन

इंदौर: बॉलीवुड फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) का उद्घाटन किया. अमिताभ, जया बच्चन, अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के उद्घाटन में शामिल हुए. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल उद्घाटन के दौरान मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ऑनलाइन जुड़ें. इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. यहां आपको मेडिकल फैसिलिटी भी काफी आला दर्जे की देखने को मिलती है. इंदौर में इतने बड़े हॉस्पिटल का उद्घाटन होने के बाद मेडिकल इमरजेंसी के क्षेत्र में भी शहर काफी अब्बल दर्जे पर पहुंच जाएगा.

कोकिलाबेन-धीरूभाई हॉस्पिटल इंदौर उद्घाटन

इंदौर में कुछ समय पहले ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन के लिए अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी इंदौर पहुंचे थे. पहले महाकाल मंदिर उज्जैन में दर्शन किए थे.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं. अंबानी परिवार में होने वाले हर प्रोग्राम में आपको महानायक उपस्थित नजर आते हैं. स्कीम-134 में ढाई एकड़ जमीन पर कोकिला बेन अस्पताल का निर्माण वैसे तो 2 माह पहले हो गया गया था. अब इसका उद्घाटन हो गया है. 200 बिस्तरों के अस्पताल में कई आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए गए है. इनकी मदद से जटिल से जटिल ऑपरेशन भी हो सकेंगे. यह अस्पताल समूह का पांचवां बड़ा कॉर्पोरेट अस्पताल है और मध्य भारत का पहला है.

सीएम शिवराज ने कहा इंदौर को चिकित्सा की बहुत बड़ी सौगात श्री अनिल अंबानी जी ने दी है. प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए उनको धन्यवाद देता हूँ. मैं कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहता था परंतु आवश्यक कार्य होने के कारण वर्चुअली जुड़ रहा हूँ. मैं जब इंदौर आउँगा तो हॉस्पिटल का भ्रमण जरूर करूंगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus