Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 January 2023

सीएम शिवराज सिंह ने थिंक-20 बैठक का किया उद्घाटन

थिंक-20 बैठक भोपाल

भोपाल: राजधानी भोपाल में सोमवार से G-20 के तहत थिंक-20 कार्यक्रम की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थिंक-20 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धाटन किया. कार्यक्रम में 22 देशों से आए 94 मेहमानों समेत कुल 300 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. इस बार G-20 की थीम वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर है. ये भारत का बहुत प्राचीन विचार है. इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली के साथ नैतिक मूल्य तथा मंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर मंत्री, बुद्धिजीवी और विशेषज्ञ चर्चा करेंगे. विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन के बाद इस पर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.

थिंक-20 बैठक भोपाल

सीएम शिवराज बोले थिंक-20 बैठक में केवल मीटिंग में मत रहना घूमना-फिरना भी, मध्य प्रदेश की वाइल्ड लाइफ देखकर जाना. भोपाल और आसपास ट्राइबल म्यूजियम, सांची, भीमबेटका घूमें, उज्जैन में महाकाल लोक, ओंकारेश्वर भी जाएं. मप्र की टाइगर सेंक्चुरी वाइल्डलाइफ देखकर जाइए. भारतीय विचार वसुधैव कुटुम्बकम का जिक्र करते हुए कहा यही विचार दुनिया को शांति की ओर ले जा सकता है. मन में कई बार पीड़ा होती है. दुनिया के 80 प्रतिशत संसाधनों का उपयोग मुट्‌ठी भर लोग करते हैं. ये कैसी धरती है, क्यों सबके लिए मकान न हों, साफ पानी न हो.

जी-20 समिट को लेकर भोपाल के कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. जी-20 समिट के तहत विदेशी अतिथि होटल ताज, भदभदा चौराहा, थाना कमलानगर, होटल जहानुमा पैलेस, थाना श्यामला हिल्स, होटल जहांनुमा रिट्रीट थाना कमला नगर, होटल कोटयार्ड मेरियट, डीबी मॉल, थाना एमपी नगर क्षेत्र में 18 जनवरी तक रूकेंगे. इनकी सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थलों से 1 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून सहित अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध रहेगा. इन क्षेत्रों को रेड जोन व नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है.

विदेश से आए डेलिगेट्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल के स्मार्ट उद्यान में पौधे लगाए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus