News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 January 2023
भारत की न्यूजीलैंड पर 12 रन से जीत, गिल दोहरा शतक
हैदराबाद: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 12 रनों से हराया. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की और से शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया. वनडे इतिहास का 10वां दोहरा शतक लगा. गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेसवेल ने तूफानी पारी खेली इसके बावजूद न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में मुकाबला खेला गया. दूसरा वनडे छत्तीसगढ़ के रायपुर में होंगा.
भारत ने 349 रन बनाए जबाब में न्यूजीलैंड की टीम 337 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल ने 78 गेंद में 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए. भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल और सिराज रहे. 23 वर्षीय गिल ने दोहरा शतक लगाया जबकि सिराज ने 4 विकेट लेकर भारत को मैच में बनाए रखा. 49वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. गिल ने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिये हैं. शुभमन गिल के दोहरा शतक ने इतिहास रचा, ईशान किसन का रिकॉर्ड तोड़ा. 24 वर्षीय किसन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी.