Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 March 2023

सीएम शिवराज सिंह, लाडली बहना योजना समीक्षा बैठक

लाडली बहना समीक्षा बैठक

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लाडली बहना योजना की समीक्षा बैठक की. योजना के फार्म 25 मार्च से भरना प्रारंभ होंगे. योजना को लेकर महिलाओ में उत्साह है. योजना के तहत महिलाओ को 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जायेंगे. सीएम व्यक्तिगत रूप से इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में ई-केवाईसी, बैंक खाता खुलवाने, आधार लिंक आदि के संबंध में जानकारी ली.

लाडली बहना योजना और सरल होगी. समीक्षा बैठक में CM शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए. लाड़ली बहना योजना को और सुगम बनाया जाए, जिससे महिलाओं को योजना का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े.

चुनावी साल में राज्य सरकार ने यह योजना प्रारंभ की है. महिला वोटरों की संख्या चुनावो के परिणाम को प्रभावित करेंगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर इस योजना के क्रियान्वयन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की.

मध्यप्रदेश की निवासी महिलाएं जो इस साल एक जनवरी को 23 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी हो. विवाहित, तलाकशुदा, विधवा महिला, 5 एकड़ से कम जमीन होगी, उन बहनों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा. वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होना चाहिए. पंच, उप सरपंच बन चुकी महिलाएं भी इस योजना के दायरे में आएंगी.

ऐसी महिला जो स्वयं अथवा जिनके परिवार में सांसद, विधायक या स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि होंगे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिस महिला के नाम उसके परिवार में ट्रैक्टर सहित अन्य 4 पहिया वाहन होंगे उन्हें भी दायरे में नहीं लिया जाएगा. जिनकी स्वयं या परिवार के स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक होगी वो महिलाएँ दायरे में नहीं आएंगे. वर्तमान या भूतपूर्व सांसद, विधायक, आयकरदाता, शासकीय विभाग, उपक्रम, आर्मी, पेंशनर, निगम मंडल के अध्यक्ष यह सदस्य भी अपात्र रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च को अपने जन्मदिन पर लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus