Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 March 2023

राष्ट्रपति मुर्मू अंतराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का शुभारंभ

धर्म धम्म सम्मेलन शुभारंभ

भोपाल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुक्रवार को शुभारंभ किया. राष्ट्रपति मुर्मू 3 मार्च को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में तीन दिवसीय सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ किया. मानववाद के सिद्धांत पर आधारित 115 शोध पत्र भी रखे जाएंगे. आयोजन में 25 विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे. यह सम्मेलन 'नए युग में मानववाद के सिद्धांत' विषय पर हो रहा है. सम्मेलन को सांची यूनिवर्सिटी ऑफ बुद्धिस्ट-इंडिक स्टडीज के सहयोग से इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

धर्म धम्म सम्मेलन शुभारंभ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- भारतीय चेतना का मूल है धर्म धम्म की अवधारणा. धर्म का जहाज हिलता-डुलता है लेकिन डूबता नहीं. एसआर भट्ट द्वारा लिखित पुस्तक द पेनारोमा ऑफ इण्डियन फिलॉस्फर्स एण्ड थिंकर्स का विमोचन किया.

तीन दिवसीय आयोजन में 15 देशों के 350 से अधिक डेलिगेट्स शामिल हुए हैं. भूटान, मंगोलिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम, नेपाल, दक्षिण कोरिया, मारीशस, रूस स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन शामिल है. सम्मेलन में गुरु नानक देव का संदेश गूंजा. महर्षि पतंजलि, गुरु नानक, भगवान बुद्ध ने दुःख से निकलने के मार्ग सुझाए हैं. गुरु नानक देव जी ने नाम सिमरन का रास्ता सुझाया, जिसके लिए कहा जाता है नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार.

इस सम्मेलन में एमपी के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह सम्मेलन युद्ध और पीड़ा से कराहते विश्व को शांति का मार्ग दिखाएगा. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धर्म धम्म का पहला सिद्धांत सभी जीवों के साथ दया और सम्मान के साथ व्यवहार करना है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus