Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 August 2024

मध्य प्रदेश जागेश्वर धाम बांदकपुर कॉरिडोर को मिली मंजूरी

100 करोड़ बांदकपुर कॉरिडोर मंजूर

दमोह: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम बांदकपुर (Jageshwar Dham Bandakpur) में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य कॉरिडोर बनाने की घोषणा हुई. एमपी में महाकाल लोक की तर्ज पर भव्य जागेश्वर नाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण होंगा. बांदकपुर कॉरिडोर पांच चरणों में बनेगा. प्रथम चरण मंदिर परिसर से शुरू किया जायेगा.

शुक्रवार को पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बांदकपुर में आयोजित ट्रस्ट कॉरिडोर संबंधी बैठक में इस परियोजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कॉरिडोर महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा. इस मौके पर पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल, पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया भी मौजूद थे. बैठक के दौरान एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया.

मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा, यह सभी की इच्छा थी कि यहां एक भव्य कॉरिडोर बने और भगवान भोलेनाथ का जागेश्वर धाम विकसित हो. भगवान जागेश्वर नाथ की कृपा से मुझे यह मंत्रालय सौंपा गया है. हमने दुकानों के लिए भी पर्याप्त स्थान सुनिश्चित किया है, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस वृहद योजना को समझा और इसमें सहयोग करने की इच्छा जताई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus