News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 August 2024
मप्र सीएम यादव स्कूल-कालेज जन्माष्टमी कार्यक्रम आदेश
भोपाल: मध्य प्रदेश के स्कूलों-कालेजो में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के आदेश. सीएम मोहन यादव ने कृष्ण जन्माष्टमी के लिए विशेष तैयारियां की हैं. उन्होंने पूरे प्रदेश में इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई की जाएगी. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने आने वाली जन्माष्टमी पर सभी को बधाई दी.
सीएम यादव के आदेश पर सियासत गर्माई. कांग्रेस ने शिक्षा का धर्मांतरण बताया, पूछा, क्या शिक्षण संस्थान में ईद मनाने देंगे. कांग्रेस ने सवाल उठाया तो CM मोहन यादव ने आरोपों के जवाब दिए.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने 5 हजार साल पहले शिक्षा की महत्ता बताई थी. मध्यप्रदेश भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के आशीर्वाद से धन्य भूमि है. भगवान कृष्ण मथुरा से उज्जैन शिक्षा ग्रहण करने आए थे. इससे अच्छा सौभाग्यशाली समय कब रहेगा? गरीब-अमीर की दोस्ती का सबसे बड़ा उदाहरण नारायण धाम पर कृष्ण-सुदामा की दोस्ती है. भगवान कृष्ण की वीरता के प्रतीक के स्थान को सामने लाने में क्या गलत है. प्रदेश स्थित भगवान श्री कृष्ण से सम्बंधित सांदीपनि आश्रम, नारायण धाम, अमझेरा धाम एवं जानापाव धाम को राज्य सरकार द्वारा तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को सभी डिविजनल कमिश्नर और जिला कलेक्टरों को एक आदेश जारी कर कहा था कि 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर जिले स्थित कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई की जाए और वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. इसके अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज में कृष्ण की शिक्षा, मित्रता और जीवन दर्शन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए.