News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 December 2024
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी गई
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया. आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से निकली. अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर संपन्न हुआ. सिंह की बड़ी बेटी उपिंदर सिंह ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार सिख रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया. सिंह की अंत्येष्टि के समय उनकी पत्नी गुरशरण कौर, तीनों पुत्रियां और कई रिश्तेदार मौजूद थे. इस बीच डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह मुहैया कराने की मांग तेज़ हुई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई देने निगमबोध घाट पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डॉ. सिंह को पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने भी निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए. सिंह के निधन के बाद से देश और दुनिया की हस्तियों द्वारा शोक जताने तथा उनके योगदान को याद करने का सिलसिला जारी रहा. उनके निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
डॉ. सिंह का राजनीतिक जीवन कई दशकों तक चला. 1991 से 1996 तक वे भारत के वित्त मंत्री रहे और उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बदलने वाले सुधारों का नेतृत्व किया. 2004 से 2014 तक वे भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनके कार्यकाल को विशेष रूप से आर्थिक संकट के दौरान स्थिर नेतृत्व और देश की अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए याद किया जाता है. उनके नेतृत्व वाली सरकार ने सूचना का अधिकार (आरटीआई), शिक्षा का अधिकार (आरटीई) और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) जैसी युग परिवर्तनकारी योजनाओं की शुरुआत की.