Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 July 2024

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट, उपचुनाव के नतीजे घोषित

विधानसभा उपचुनाव नतीजे घोषित

भोपाल: विधानसभा उपचुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए. INDIA ब्लॉक की बल्ले-बल्ले 13 में से 10 सीटों पर कब्जा किया. वही, BJP 2 सीट ही जीत सकी. मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर ही बीजेपी को जीत मिली है. मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप शाह की जीत हुई है. उपचुनाव में सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था.

13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को झटका लगा है. 13 में से महज 2 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है. बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल, पंजाब, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव हुए थे. कांग्रेस पार्टी ने 4 सीटों पर, टीएमसी ने 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने 1 सीट, डीएमके ने 1 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. बिहार की चर्चित रुपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. उन्होंने जदयू के उम्मीदवार को हराया.

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था. आज 13 जुलाई को नतीजे घोषित किए गए हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus