Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 June 2024

मोदी 3.0 मंत्रालय बंटवारा, शिवराज कृषि, सिंधिया टेलीकॉम

शिवराज सिंह कृषि मंत्री

भोपाल: मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली मीटिंग सोमवार को हुई.मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इस कार्यकाल में गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में यथास्थिति बरकरार है. मंत्रालयों के बंटवारे की फाइनल लिस्ट सामने आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के 24 घंटे बाद विभागों का बंटवारा किया गया.

अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भाजपा के मंत्रियों के पास ही रखी गई है. अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और एस जयशंकर विदेश मंत्री बने रहेंगे. वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी की जिम्मेदारी में भी बदलाव नहीं किया गया है. लगातार तीसरी बार वे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बने हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा और आवास जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालेंगे. पीयूष गोयल पहले की तरह उद्योग और वाणिज्य मंत्री बने रहेंगे.

मोदी सरकार में मध्य प्रदेश से पांच सांसदों को शामिल किया गया है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, सावित्री ठाकुर और दुर्गादास उईके का नाम शामिल है. विदिशा रायसेन क्षेत्र के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया. मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पिछली सरकार में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया था. टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक को भी मोदी सरकार में मौका दिया गया है. खटीक को कैबिनेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बैतूल से सांसद दुर्गादास उईके को भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. धार से लोकसभा चुनाव जीतकर आईं आदिवासी नेता सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus