Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 June 2024

मोदी लगातार तीसरी बार पीएम शपथ ग्रहण, 71 मंत्री बने

मोदी तीसरी बार पीएम शपथ

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार रविवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति दोप्दी मुर्मू ने राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई. जिन नेताओं को केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद दिया गया उनमें जयंत चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, प्रतावराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह शामिल हैं. नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर सीएम योगी ने बधाई दी है. शाह, गडकरी, ज्योतिरादित्य समेत 30 कैबिनेट मिनिस्टर बने. 5 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 36 राज्यमंत्री है. NDA सरकार में मोदी समेत 72 मंत्री बनें. मोदी के तीसरे कार्यकाल में मध्य प्रदेश से 6 कैबिनेट मंत्री शामिल किए गए. सिंधिया, मुरुगन और वीरेंद्र कुमार को बरकरार रखा गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धार सांसद सावित्री ठाकुर और बैतूल सांसद दुर्गा दास उइके को भी शामिल किया गया.

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. यहाँ 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे. इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे.

राष्ट्रपति ने मनोहर लाल खट्टर, कुमारस्वामी, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल ओरांव, गिरिराज सिंह, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, किरण रीजीजू, चिराग पासवान, किशन रेड्डी और सीआर पाटिल को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई.

मोदी सरकार के राज्यमंत्री – श्रीपद नाईक, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांत मजूमदार, सावित्री ठाकुर, टोकन साहू, राजभूषण चौधरी.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई, उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हराया. वाराणसी सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी को 6,12,970 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के अजय राय को 4,60,457 और बसपा के अतहर जमाल लारी को 33,766 वोट मिले. पीएम मोदी ने वाराणसी सीट पर 150513 वोट से चुनाव में जीत दर्ज की है.

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी नीत एनडीए के खाते में 293 सीटें आई हैं. जबकि, इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं इस चुनाव में अन्य के खाते में 17 सीटें आई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus