Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 June 2024

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आरोप, शेयर मार्किट घोटाला

शेयर मार्किट घोटाला आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों ने 30 लाख करोड़ गंवाए. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री ने निवेशकों को चुनाव के समय शेयर बाजार में पैसा लगाने की सलाह दी थी. संयुक्त संसदीय समिति(JPC) गठित कर इस क्रिमिनल एक्ट की जांच की जाए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि एग्जिट पोल के कारण शेयर बाजार में छोटे रिटेल इन्वेस्टर्स को 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. एग्जिट पोल से हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट स्कैम हुआ जिसमें 5 करोड़ छोटे इन्वेस्टर्स का 30 लाख करोड़ डूबा. चुनाव परिणाम आने के पहले बीजेपी की एकतरफा जीत वाले एग्जिट पोल को साजिश बताया है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उनके लिए काम कर रहे एक्जिट पोल्स्टर्स और मित्र मीडिया ने मिलकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट स्कैम की साजिश रची है.

राहुल गांधी के आरोपों पर पीयूष गोयल ने किया पलटवार, बोले-मोदी के तीसरे टर्म में आने से कांग्रेस परेशान हैं. मोदी सरकार के 10 साल के सफल कार्यों से मार्केट में हमारे भारतीय निवेशकों ने लाभ लिया. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. बीजेपी ने राहुल के बयानों का खंडन किया. सेंसेक्स 2019 में 39000 से बढ़कर 2024 में 75000 पर पहुंच गया. निफ्टी इंडेक्स में भी बढ़त हुई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus