Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 March 2024

लोकसभा चुनाव 2024, भोपाल पुलिस केंद्रीय बल फ्लैग मार्च

चुनाव पुलिस फ्लैग मार्च

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पूर्व भोपाल में पुलिस विभाग और केंद्रीय बल के 500 जवानों ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला. नए व पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में 40 किमी के दायरे में फ्लैग मार्च निकाला गया. पहले मार्च मार्च सेंट्रल लाइब्रेरी से होते हुए लाल परेड मैदान में 5 किमी के दायरे में समाप्त हुआ. 70 वाहनों का काफिला निकला. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस और प्रशासन की कार्यवाहियां जारी है. दूसरे दिन भी फ्लेक्स-बैनर हटाए गए.

पुलिस फ्लैग मार्च शहर के कई क्षेत्रों से होकर गुजरा, लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया. पुलिस के साथ क्यूआरएफ, एसएएफ के जवान भी शामिल थे. मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना तथा शहर में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना एवं गुंडों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना था, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए जिम्मेदार एवं जागरूक होकर निर्भीक व निष्पक्ष मतदान कर सके.

पैदल फ्लैग मार्च पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड से आरंभ किया जाकर इतवारा, बुधवारा चौराहा, थाना तलैया चौराहा होते हुए लिली टॉकीज, जिंसी तिराहे होते हुए शब्बन चौराहा से होते हुए लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ.

भोपाल में आचार संहिता के साथ ही 81 दिनों तक धारा 144 लागू रहेगी. अब बिना अनुमति के धरना, रैली, जुलूस नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही बैंड-बाजे, DJ बजाने के लिए भी अब SDM से अनुमति लेनी पड़ेगी. मकान मालिकों को अपने किरायदारों की जानकारी नजदीकी थाने में देनी होगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus