News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 March 2024
4 माह बच्चा अरबपति, दादा गिफ्ट 240 करोड़ रु. शेयर
बेंगलुरु: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने अपने चार महीने के पोते को बड़ा गिफ़्ट दिया. पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को इंफोसिस कंपनी के 240 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर दिए. शुक्रवार को ऑफ़ मार्केट ट्रांसेक्शन में 77 वर्षीय मूर्ति ने 0.04 फ़ीसदी शेयर ट्रांसफ़र किए.
नारायण मूर्ति के 4 महीने के पोते ने अभी चलना भी शुरू नहीं किया है लेकिन उनके अरबपति दादा ने उन्हें इतना बड़ा तोहफ़ा दिया है. इन शेयर के ट्रांसफ़र के बाद इन्फ़ोसिस में मूर्ति के शेयर अब 0.40 फ़ीसदी से घटकर 0.36 फ़ीसदी हो गए हैं. उनके पास अब तक़रीबन 1.5 करोड़ शेयर हैं. नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पिछले वर्ष नवंबर में दादा-दादी बने थे. बता दें एकाग्र के माता-पिता रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन हैं.
इन्फोसिस के संस्थापक NR नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) के पौत्र एकाग्रह रोहन मूर्ति संभवत: देश के सबसे युवा करोड़पति बन गए हैं. NR नारायण मूर्ति पॉपुलर आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक हैं. नारायण मूर्ति ने स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद 1967 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.